Spirit: सुपरस्टार प्रभास और तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. आप भी जानें इस बिग बजट मूवी की पूरी डिटेल.
23 November, 2025
Spirit: फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की अगली बड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) ऑफिशियली फ्लोर पर आ चुकी है. फिल्म के मेकर भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) और तृप्ती डिमरी (Tripti Dimri) लीड रोल में दिखाई देंगे. हाल ही में फिल्म की मुहूर्त पूजा हुई, जिसमें डायरेक्टर संदीप वांगा, प्रभास, तृप्ति डिमरी और मेगास्टार चिरंजीवी शामिल हुए थे. वैसे, ‘स्पिरिट’ में प्रकाश राज और विवेक ओबेरॉय भी नज़र आने वाले हैं.

दीपिका की एग्जिट
‘स्पिरिट’ 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. वैसे, पहले संदीप रेड्डी वांगा की इस बिग बजट मूवी में तृप्ति डिमरी की जगह दीपिका पादुकोण लीडिंग लेडी होने वाली हैं. हालांकि, उनकी 8 घंटे शिफ्ट और प्रोफिट शेयरिंग की मांग ने पूरा काम बिगाड़ दिया. इसके बाद मेकर्स ने ‘स्पिरिट’ के लिए तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया. तृप्ति के करियर के लिए भी ये फिल्म एक टर्निंग प्वाइंट हो सकती है. वैसे, दीपिका पादुकोण की फिल्म से एग्जिट पर संदीप रेड्डी वांगा ने बिना एक्ट्रेस का नाम लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनपर गंदा PR गेम खेलने का आरोप लगाया था. खैर, अब फिल्म प्रभास और तृप्ति की जोड़ी को लेकर बन रही है. इससे पहले तृप्ति डिमरी, संदीप की लास्ट ब्लॉकबस्टर मूवी ‘एनिमल’ में भी काम कर चुकी हैं. इसी फिल्म की सक्सेस के बाद तृप्ति का करियर तेजी से आगे बढ़ने लगा था.
यह भी पढ़ेंः120 Bahadur को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं Farhan Akhtar, वॉर ड्रामा की पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा दम

नई शुरुआत
संदीप रेड्डी वांगा तृप्ति डिमरी को अपने इस बिग प्रोजेक्ट में कास्ट करने से काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए कहा था कि उन्होंने इस रोल के लिए तृप्ति को चुना, क्योंकि वो कहानी और किरदार को आसानी से निभा सकती हैं. वैसे, संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में बोल्ड और इंटेंस स्टोरीज़ दे चुके थे. उम्मीद है कि ‘स्पिरिट’ में भी संदीप का वही अंदाज़ देखने को मिलने वाला है. बस फैन्स इस 300 करोड़ी फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म संदीप के करियर का सबसे महंगा प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःरीयल स्टोरी पर बनी है Ranveer Singh की Dhurandhar? जानें कैरेक्टर से कास्ट और बजट तक की पूरी डिटेल
