Home मनोरंजन 120 Bahadur को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं Farhan Akhtar, वॉर ड्रामा की पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा दम

120 Bahadur को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं Farhan Akhtar, वॉर ड्रामा की पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा दम

120 Bahadur

by Preeti Pal
0 comment
120 Bahadur Tax Free in India: बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है

120 Bahadur Tax Free in India: बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है

22 November, 2025

120 Bahadur Tax Free in India: फरहान अख्तर अपनी नई वार ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनका मानना है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर भारतीय के देखने लायक एक खास कहानी है. यही वजह है कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म को देशभर में टैक्स-फ्री किया जाए. 21 नवंबर को रिलीज हुई ये एक्शन-ड्रामा फिल्म 1962 की भारत-चीन वॉर पर बेस्ड है. शुक्रवार को गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इसकी खास स्क्रीनिंग भी हुई. इस मौके पर फरहान अख्तर ने मीडिया से बातचीत की.

 120 Bahadur
120 Bahadur

फिल्म हो टैक्स-फ्री

रेड कार्पेट पर फरहान अख्तर ने कहा कि भारत के लोगों को अपने इतिहास और उन वीर सैनिकों को याद रखना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपनी ज़िंदगी दे दी. एक्टर ने कहा- मुझे सच में लगता है कि ये फिल्म हर भारतीय के लिए है. हम अक्सर अपने अतीत के हीरोज को भूल जाते हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कहानी को सिनेमाघरों में देखें. वैसे, फरहान की ये इच्छा इसलिए भी खास है, क्योंकि ‘120 बहादुर’ में जिस घटना को दिखाया गया है, वो आम लोगों के बीच बहुत फेमस नहीं है.

यह भी पढ़ेंः वापस आ रहा है The Family Man, कहानी से नई कास्ट और रिलीज़ डेट तक, यहां जानें सीजन 3 के बारे में सब कुछ

 120 Bahadur
120 Bahadur

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं. कहानी रेजांग ला की उस ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने 3,000 चीनी सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया था. ये भारतीय इतिहास का एक ऐसा चैप्टर है, जिसे वीरता और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इस फिल्म को लेकर फरहान ने ये भी कहा कि, इस लड़ाई के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. शैतान सिंह जी और उनके साथ खड़े 120 वीर जवानों के बारे में हम सबको जानना जरूरी है. अगर फिल्म टैक्स फ्री हो जाए तो, कहानी और दूर तक पहुंच सकेगी.

 120 Bahadur
120 Bahadur

फिल्म के मेकर्स

इस वॉर ड्रामा को रजनीश घोष (Razneesh Ghai) ने डायरेक्ट किया है. साथ ही रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने ‘120 बहादुर’ को प्रोड्यूस किया है. फरहान अख्तर की इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सिर्फ 2.35 करोड़ रुपये ही रहा, जो उम्मीद के बहुत ज्यादा कम है. ऐसे में फिल्म टैक्स फ्री हो जाए, तो शायद मेकर्स को थोड़ी राहत मिले.

यह भी पढ़ेंः Bollywood-Hollywood से हो गए बोर? तो अब घर बैठे अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें ये K-Drama

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?