Home Lifestyle इन 6 हल्की साड़ियों के साथ बनाएं अपनी गर्मियों को शानदार, पहनकर हर लुक बन जाएगा यादगार

इन 6 हल्की साड़ियों के साथ बनाएं अपनी गर्मियों को शानदार, पहनकर हर लुक बन जाएगा यादगार

by Preeti Pal
0 comment
इन 6 हल्की साड़ियों के साथ बनाएं अपनी गर्मियों को शानदार, पहनकर हर लुक बन जाएगा यादगार

Saree Blouse for Summer Season: गर्मियों के लिए अगर आप भी लाइटवेट साड़ियां ढूंढ़ रही हैं, तो आज आपकी तलाश खत्म हो सकती है.

8 June, 2025

Saree Blouse for Summer Season: गर्मियों के सीजन में कंफर्टेबल कपड़े पहनना बहुत जरूरी है. लेकिन इसके लिए आपको स्टाइल से समझौता करने की जरूरत नहीं है. आप लाइटवेट साड़ियों के साथ गर्मियों में कूल और स्टालिश रह सकती हैं. ऐसे में आज आपके लिए कुछ ऐसी हल्की और सुंदर साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आपकी गर्मियां भी स्टनिंग बन जाएंगी.

Actress Alia Bhatt in a Payanam saree

पयानाम साड़ी

आलिया भट्ट राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. इस खास मौके पर आलिया ने पयानाम साड़ी पहनी. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए लाइट मेकअप और खुले बालों का सहारा लिया.

Actress Rasika Dugal in Cotton Saree

कॉटन साड़ी

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का ये साड़ी लुक भी गर्मियों के लिए ही है. जामनी रंग की इस साड़ी को उन्होंने सिल्वर जूलरी, स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया.

Bollywood Actress Janhvi Kapoor in a Khadi Saree

खादी साड़ी

जान्हवी कपूर ने भी इन गर्मियों का स्वागत गुलाबी खादी साड़ी में किया. एक्ट्रेस का ये लुक ऑफिस गोइंग से लेकर बिजनेस वुमन के लिए भी परफेक्ट है.

यह भी पढ़ेंः मॉर्डन और इंडियन, दोनों लुक में कहर ढाती हैं Shilpa Shetty; आप भी ट्राई करें उनकी जैसी स्टाइलिश साड़ी

Bollywood Actress Dia Mirza in Gota Border Saree

गोटा किनारी साड़ी

भले ही गर्मियों में लोग काला रंग पहनने से कतराते हैं, लेकिन ये रंग मौसम का मोहताज नहीं है. आप भी दिया मिर्जा की तरह एक लाइटवेट गोटा किनारी वाली ब्लैक साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर रखें.

Bollywood Actress Sonali Bendre in embroidered saree

एमरॉयड्री साड़ी

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी व्हाइट कलर की कॉटन एमरॉयड्री साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. गर्मियों के मौसम में आप भी उनकी तरह एलिगेंट लुक ट्राई करें.

Bollywood Actress Shraddha Kapoor in tissue saree

टिश्यू साड़ी

श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन के लिए इस रेड कलर की खूबसूरत साड़ी को पहना था. गर्मियों के लिए आप भी ऐसी लाइटवेट साड़ी जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ेंः 7 अरबी मेहंदी डिज़ाइन जो दुल्हन के साथ उसकी भाभी को भी आएंगे खूब पसंद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00