Saree Blouse for Summer Season: गर्मियों के लिए अगर आप भी लाइटवेट साड़ियां ढूंढ़ रही हैं, तो आज आपकी तलाश खत्म हो सकती है.
8 June, 2025
Saree Blouse for Summer Season: गर्मियों के सीजन में कंफर्टेबल कपड़े पहनना बहुत जरूरी है. लेकिन इसके लिए आपको स्टाइल से समझौता करने की जरूरत नहीं है. आप लाइटवेट साड़ियों के साथ गर्मियों में कूल और स्टालिश रह सकती हैं. ऐसे में आज आपके लिए कुछ ऐसी हल्की और सुंदर साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आपकी गर्मियां भी स्टनिंग बन जाएंगी.

पयानाम साड़ी
आलिया भट्ट राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. इस खास मौके पर आलिया ने पयानाम साड़ी पहनी. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए लाइट मेकअप और खुले बालों का सहारा लिया.

कॉटन साड़ी
एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का ये साड़ी लुक भी गर्मियों के लिए ही है. जामनी रंग की इस साड़ी को उन्होंने सिल्वर जूलरी, स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया.

खादी साड़ी
जान्हवी कपूर ने भी इन गर्मियों का स्वागत गुलाबी खादी साड़ी में किया. एक्ट्रेस का ये लुक ऑफिस गोइंग से लेकर बिजनेस वुमन के लिए भी परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन और इंडियन, दोनों लुक में कहर ढाती हैं Shilpa Shetty; आप भी ट्राई करें उनकी जैसी स्टाइलिश साड़ी

गोटा किनारी साड़ी
भले ही गर्मियों में लोग काला रंग पहनने से कतराते हैं, लेकिन ये रंग मौसम का मोहताज नहीं है. आप भी दिया मिर्जा की तरह एक लाइटवेट गोटा किनारी वाली ब्लैक साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर रखें.

एमरॉयड्री साड़ी
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी व्हाइट कलर की कॉटन एमरॉयड्री साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. गर्मियों के मौसम में आप भी उनकी तरह एलिगेंट लुक ट्राई करें.

टिश्यू साड़ी
श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन के लिए इस रेड कलर की खूबसूरत साड़ी को पहना था. गर्मियों के लिए आप भी ऐसी लाइटवेट साड़ी जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः 7 अरबी मेहंदी डिज़ाइन जो दुल्हन के साथ उसकी भाभी को भी आएंगे खूब पसंद