Aaj Ka Panchang: आज सूर्योदय प्रातः 05:23 बजे तथा सूर्यास्त सायं 07:18 बजे होगा. चंद्रोदय 05:47 बजे सायं और चंद्रास्त अगले दिन प्रातः 04:10 बजे होगा.
Aaj Ka Panchang: आज सोमवार, 09 जून 2025 को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रातः 09:35 बजे तक रहेगी, इसके बाद चतुर्दशी तिथि का आरंभ होगा. आज का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन चंद्रमा तुला राशि में प्रातः 08:50 बजे तक रहेगा और इसके पश्चात वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. नक्षत्र की बात करें तो विशाखा नक्षत्र दोपहर 03:31 बजे तक रहेगा, इसके बाद अनुराधा नक्षत्र लगेगा. शुभ योगों की दृष्टि से ‘शिव योग’ दोपहर 01:09 बजे तक रहेगा और फिर ‘सिद्ध योग’ आरंभ होगा, जो समस्त कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.
आज सूर्योदय प्रातः 05:23 बजे तथा सूर्यास्त सायं 07:18 बजे होगा. चंद्रोदय 05:47 बजे सायं और चंद्रास्त अगले दिन प्रातः 04:10 बजे होगा. चंद्रमा का गोचर तुला से वृश्चिक राशि में होगा, और सूर्य वृषभ राशि में स्थित रहेंगे. मृगशिरा नक्षत्र में स्थित सूर्य के कारण आज का दिन स्थिरता और शांति प्रदान करने वाला माना गया है.
पंचांग के अनुसार आज ‘अभिजीत मुहूर्त’ दोपहर 11:53 से 12:48 तक रहेगा, जो किसी भी कार्य के शुभारंभ के लिए उत्तम माना जाता है. वहीं, ‘विजय मुहूर्त’ दोपहर 02:40 से 03:35 तक रहेगा, जो विशेष रूप से विजयी परिणामों के लिए उपयोगी है. इसके अतिरिक्त ‘अमृत काल’ प्रातः 05:41 से 07:28 तक और ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’ एवं ‘रवि योग’ दोपहर 03:31 से अगले दिन प्रातः 05:23 तक रहेगा, जो किसी भी कार्य को सफल बनाने में सहायक माने जाते हैं.
हालांकि आज के दिन कुछ अशुभ समय भी रहेगा. ‘राहुकाल’ सुबह 07:07 से 08:52 तक रहेगा, जिसमें कोई भी शुभ कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए. ‘यमगण्ड’ का समय 10:36 से 12:20 तक रहेगा और ‘गुलिक काल’ 02:05 से 03:49 तक. वर्ज्य काल की बात करें तो सायं 07:56 से 09:42 तक कोई भी कार्य आरंभ करना वर्जित है. ‘दुर्मुहूर्त’ दोपहर 12:48 से 01:44 तक रहेगा और ‘बाण’ चोर नामक दोष रात्रि 01:17 बजे तक प्रभावी रहेगा.
आज के दिन ‘होमाहुति’ शनि देव को समर्पित होगी और ‘दिशा शूल’ पूर्व दिशा में रहेगा, इसलिए इस दिशा में यात्रा करना टालना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें. तमिल पंचांग के अनुसार, आज ‘अमृत योग’ दोपहर 03:31 बजे तक रहेगा जो अत्यंत शुभ माना गया है.
कुल मिलाकर आज का दिन अनेक शुभ योगों से युक्त है. यदि आप कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं, विशेष पूजन करना चाहते हैं या किसी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उचित मुहूर्त देखकर ही आगे बढ़ें. सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत शुभ होता है, अतः शिव पूजन, रुद्राभिषेक एवं जल अर्पण का विशेष फल प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें..आज का पंचांग, 7 जून 2025, जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, तिथि, योग आदि की विस्तृत जानकारी