Arabic Mehndi Designs: शादी या किसी फंक्शन के लिए आप भी हाथों में अरबी मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. आपके लिए उनका लेटेस्ट ट्रेंड लाए हैं.
8 June, 2025
Arabic Mehndi Designs: शादी ब्याह या किसी फंक्शन के लिए लड़कियां मेहंदी जरूर लगवाती हैं. अब तक मार्केट में कई मेहंदी पैटर्न आ चुके हैं. हालांकि, मॉर्डन लड़कियों को सबसे ज्यादा अरबी मेहंदी डिज़ाइन पसंद आते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं. ये डिजाइन हर मौके पर आपकी खूबसूरती को बढ़ानेका काम करेंगे.

बैक हैंड डिजाइन
आपके हाथों में भी इस तरह का अरेबिक मेहंदी डिजाइन खूब जचेगा. आप इस तरह के मेहंदी पैटर्न के साथ अपने ब्राइडल लुक को भी खास बना सकती हैं.

मिनिमल डिजाइन
अगर भरी भरी मेहंदी आपको भी पसंद नहीं है तो इस तरह का डिजाइन आपकी हथैलियों की खूबसूरती बढ़ा देगे. इस तरह के मिनिमल डिजाइन अब ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.

लाइट पैटर्न
आज कल दुल्हन भी इस तरह का लाइट मेहंदी डिजाइन ही पसंद करती हैं. आप भी इस तरह के हल्के मेहंदी डिजाइन लगवाकर फंक्शन में और खूबसूरत दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः घेरदार अनारकली सूट पहनकर गर्मियों में लगेंगी अप्सरा, फंक्शन में छा जाएगा आपका शाही अंदाज़

यूनीक डिजाइन
इस तरह के यूनीक मेहंदी डिजाइन कम ही देखने को मिलते हैं. आप भी खास फंक्शन के लिए इस तरह की मेहंदी लगवाकर तैयार होंगी तो और हसीन लगेंगी.

लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप दु्ल्हन की सहेली हैं या भाभी तो आप इस तरह के लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. ये लाइट मेहंदी पैटर्न इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं.

फ्लॉवर पैटर्न
मेहंदी डिजाइन में इस तरह का फ्लॉवर पैटर्न भी काफी ट्रेंडिंग है. आप भी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए इस तरह का खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

ब्राइडल मेहंदी
अरेबिक ब्राइडल मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है. इस तरह की मेहंदी दुबई में काफी पॉपुलर है. अब ऐसे मेहंदी डिजाइन भारत और पाकिस्तान में भी पसंद किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन और इंडियन, दोनों लुक में कहर ढाती हैं Shilpa Shetty; आप भी ट्राई करें उनकी जैसी स्टाइलिश साड़ी