Karwa Chauth 2024: जल्द करवाचौथ आने वाला है. ऐसे में आज हम आपके लिए फेमस एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड ट्रेडी रेड साड़ियां लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी सबसे हसीन दिखेंगी.
30 August, 2024
Karwa Chauth Red Saree Collection: सनातन धर्म में करवा चौथ का खास महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 20 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और सेहत के लिए निर्जल उपवास रखती हैं. करवा चौथ को लेकर महिलाओं से लेकर लड़कियां भी बेहद एक्साइटेड रहती हैं और सबसे ज्यादा सुंदर दिखने की चाह रखती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए फेमस एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड ट्रेडी रेड साड़ियां लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी सबसे हसीन दिखेंगी.
रकुलप्रीत सिंह
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इस सिल्क रेड साड़ी में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, गोल्डन झुमके, कंगन, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर बन ने रकुल के लुक को पूरा किया.
श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस रेड रफल साड़ी में सुंदर नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्डन-ग्रीन नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और खुले बालों ने श्वेता के लुक को और निखारा.
चित्रांगदा सिंह
एक्ट्रेस चित्रांगदा इस बनारसी सिल्क साड़ी में हमेशा की तरह ग्लैमरस नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने बॉट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, हैवी गोल्डन नेकपीस, बाजू बंद, मिनिमल मेकअप और मैसी हेयर ब्रेड ने चित्रांगदा की खूबसूरती को और बढ़ाया.
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस रेड सिल्क साड़ी में बहुत प्यारी और सुंदर दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीवस ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्डन झुमके, रिंग, मिनिमल मेकअप और मैसी हेयर ब्रेड ने श्रद्धा के लुक में चार-चांद लगाए.
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी इस ट्रेडिशनल रेड साड़ी में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने डार्क ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, गोल्डन ज्वेलरी, ग्रीन चूड़ी, नथ, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन ने अदिति के लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ें : जानिए फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
