Passengers Relief: विमानन कंपनी इंडिगो के बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से यात्री काफी परेशान हैं. इसे दूर करने के लिए रेलवे ने शनिवार को सभी जोन में 89 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की.
Passengers Relief: विमानन कंपनी इंडिगो के बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से यात्री काफी परेशान हैं. इसे दूर करने के लिए रेलवे ने शनिवार को सभी जोन में 89 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की. रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों के कुल 100 फेरों की सबसे कम समय में व्यवस्था की है. इसके लिए नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, पटना और हावड़ा जैसे मुख्य शहरों में यात्रियों की संख्या का विश्लेषण किया गया. रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि यातायात की स्थिति के आधार पर विशेष रेलगाड़ियों की संख्या और उनके फेरों में और वृद्धि की जा सकती है. सभी जोन से कहा गया है कि वे कर्मचारियों और डिब्बों जैसे उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करके इन रेलगाड़ियों का सुरक्षित परिचालन करें ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों में उड़ानें रद्द होने के कारण फंसे लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
मांग बढ़ने पर और ट्रेनें
रेल अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इन रेलगाड़ियों के बारे में बताने के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ मंडलों ने यात्रियों की मदद के लिए आस-पास के हवाई अड्डों पर भी जानकारी प्रसारित कराई है. दक्षिण- पूर्व रेलवे ने हवाई अड्डा प्राधिकरण को नयी शुरू की गई विशेष रेलगाड़ियों की जानकारी देने को कहा है. रेलवे ने कहा कि पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-भिवानी, मुंबई सेंट्रल-शकूरबस्ती, बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा, वलसाड-बिलासपुर, साबरमती-दिल्ली और साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के बीच सात विशेष ट्रेन का परिचालन करेगा. इसी तरह दक्षिण- मध्य रेलवे ने शनिवार को कहा कि वो इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार विशेष ट्रेन चलाएगा. मांग बढ़ने पर और ट्रेनें चलाई जाएंगी.
जहां-तहां फंसे हैं हजारों यात्री
अधिकारियों ने बताया कि विशेष सेवाएं छह से 10 दिसंबर के बीच बेंगलुरू-चेन्नई, बेंगलुरू-पुणे, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन, शालीमार-येलहंका और एकुलम-येलहंका सहित अधिक यात्री भार वाले मार्गों पर संचालित होंगी. मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने 14 और 10 विशेष ट्रेन का संचालन करने की योजना बनाई है. अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए इन संख्याओं की समीक्षा की जा रही है. दूसरे जोन ने भी विशेष रेलगाड़ियों के बारे में अधिसूचनाएं और उनकी समय सारणी जारी की हैं. दक्षिण- मध्य रेलवे ने कहा कि वो शनिवार को हैदराबाद से चेन्नई, मुंबई और शालीमार (कोलकाता) जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है. कम से कम लगातार पांच दिन से इंडिगो की उड़ानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द और विलंबित होने से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे जहां-तहां फंसे
हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Indigo जवाब दो! DGCA ने CEO को भेजा शोकॉज नोटिस, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
