Home Latest News & Updates Ind vs Wi Test: भारत का बना दबदबा, वेस्टइंडीज हुई ढेर, क्या तीसरे दिन भी भारत की जीत तय?

Ind vs Wi Test: भारत का बना दबदबा, वेस्टइंडीज हुई ढेर, क्या तीसरे दिन भी भारत की जीत तय?

by Live Times
0 comment
Ind vs Wi 1st Test 3rd Day Live Score

Ind vs Wi 1st Test 3rd Day Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है. राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों और गेंदबाजी ने कमाल कर दिया है.

Ind vs Wi 1st Test 3rd Day Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दो दिन का खेल पूरा हो चुका है और भारतीय टीम ने मैच पर अपना दबदबा बना लिया है. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सकती. इसके बाद भारतीय टीम के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448 रनों की खेली थी और इसी कारण से 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली. अब दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर भारी जिम्मेदारी है.

भारत का बना दबदबा

यहां पर बता दें कि भारत की पहली पारी का नजारा शानदार रहा. केएल राहुल ने अपनी शक्ति का परिचय देते हुए जोरदार बल्लेबाजी की और 100 रन बनाए, जबकि युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन 125 रन ठोके. कप्तान शुभमन गिल ने भी जिम्मेदारी निभाते हुए 50 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने शानदार अंदाज में 104 रन की नाबाद पारी खेली और स्टेडियम में छक्कों की बारिश कर दी. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 448 रन था और लीड 286 रन तक पहुंच चुकी थी. जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर जमे हुए हैं, ऐसे में टीम इंडिया के सामने अब पारी का एलान करने का विकल्प खुला है.

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन यह उनके लिए बेहद अन्लकी साबित हुआ. पूरी टीम महज 162 रन पर सिमट कर रह गई. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए, जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और सुंदर ने 1 विकेट अपने नाम किया. वेस्टइंडीज की बैटिंग बेहद कमजोर साबित हुई. जस्टिन ग्रीव्स (32), शाई होप (26) और कप्तान रोस्टन चेज (24) रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरे खिलाड़ी भारत के तूफान के आगे टिंक नहीं पाए हैं.

यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, जीत के साथ ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

वेस्टइंडीज के गेंदबाजी में भी नहीं दम

भारतीय बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज बेबस नजर आए. तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने कुछ हद तक असर डाला, लेकिन बाकी गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे. खासकर उनके स्पिनर बिल्कुल प्रभावी नहीं दिखे. जडेजा ने तो वॉरिकन की धुनाई करते हुए 5 छक्के अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान रोस्टन चेज के फैसले भी सवालों के घेरे में हैं.

तीसरे दिन भी जीत का इंतजार

भारत ने इस सीरीज में मजबूत लीड बना ली है कि तीसरे दिन ही मुकाबले का फैसला लगभग तय ही माना जा रहा है. सवाल सिर्फ इतना है कि टीम इंडिया पारी एलान करके वेस्टइंडीज को कितनी जल्दी आउट करती है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो अहमदाबाद टेस्ट भारत के नाम होगा और यह जीत भारतीय टीम के नाम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: IND Vs Wi Test : जडेजा ने तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड, अब निशाने पर आए सहवाग और रोहित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?