Latest Bandhani Kurti Designs For Festivals: त्योहारों पर जब हर कोई तैयार होता है चमकने के लिए, तो आप क्यों पीछे रहें? इन बांधनी कुर्ती डिजाइन्स के साथ बन जाइए इस फेस्टिव सीजन की स्टाइल क्वीन.
Latest Bandhani Kurti Designs For Festivals: त्योहारी मौसम में अगर आप ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो बांधनी प्रिंट कुर्ती आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. राजस्थान और गुजरात की खासियत माने जाने वाला ये प्रिंट अब पूरे देश की पसंद बन चुका है. शादी, पूजा, रक्षाबंधन या तीज जैसे खास मौकों पर जब आप कुछ ऐसा पहनना चाहें जो स्टाइलिश भी हो और कलरफुल भी, तब बांधनी प्रिंट कुर्ती ही सबसे शानदार ऑप्शन है.
यहां हम आपके लिए लाए हैं खूबसूरत बांधनी कुर्ती डिजाइन्स, जो आपको फेस्टिव फैशन की क्वीन बना सकते हैं.
शॉर्ट वी-नेक कुर्ती

हर बार ट्रेंड में रहने वाली शॉर्ट वी नेक कुर्ती आज भी उतनी ही फेवरेट है. इसे पटियाला सलवार या शरारा के साथ पहनें, और तैयार हो जाएं हर नजर को खींचने के लिए.
लहरिया प्रिंट काफ्तान कुर्ती

काफ्तान स्टाइल बांधनी कुर्तियां ऑफिस से लेकर पूजा-पाठ तक सभी जगह सूट करती हैं. यह कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
फैंसी लॉन्ग कुर्ती डिजाइन

अगर आप फुल लेंथ कुर्ती पहनना पसंद करती हैं, तो लॉन्ग बांधनी कुर्ती में बेल्ट या साइड-कट पैटर्न स्टिच करवा सकती हैं. यह डिजाइन आपकी पर्सनालिटी को रॉयल टच देगा.
डीप नेक सोबर कुर्ती डिजाइन

सादगी में भी शोभा होती है. अगर आपको डीप नेक पसंद है, तो इस सिंपल मगर एलिगेंट कुर्ती को अफगानी पलाजो या पटियाला के साथ पहनकर एक ग्रेसफुल लुक पाएं.
अंगरखा स्टाइल कुर्ती

बांधनी प्रिंट की कुर्ती को अंगरखा स्टाइल में बनवाएं. यह डिजाइन पारंपरिक होते हुए भी आज के फैशन ट्रेंड्स के अनुसार है और त्योहारों पर बेहद आकर्षक लगता है.
वी नेक फुल स्लीव कुर्ती

अगर आपको स्ट्रेट फिट पसंद है, तो इस बार वी नेक और फुल स्लीव वाली कुर्ती को ट्राय करें. इसे लैगिंग या पलाज़ो दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
हॉल्टर नेक कुर्ती डिजाइन

थोड़ा हटके लुक चाहती हैं? तो बांधनी कुर्ती को हॉल्टर नेक के साथ ट्राय करें. ये फ्यूजन स्टाइल हर पार्टी में आपको सबसे अलग बना देगा.
डोरी डिजाइन फ्रॉक कुर्ती

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में डोरी डिज़ाइन बहुत ही प्यारा लगता है. यह लुक खासतौर पर युवा लड़कियों को खूब पसंद आता है और फेस्टिव वाइब भी देता है.
फैशन टिप:
बांधनी कुर्ती को चांदी की ऑक्सीडाइज़ ज्वेलरी, झुमके, बैंगल्स और खूबसूरत बिंदी के साथ पेयर करें. पैरों में कोल्हापुरी चप्पल या जूती पहनें और पाएं एक परफेक्ट इंडियन फेस्टिव लुक.
यह भी पढ़ें: Sawan Mehndi Design: सावन में रचाएं ये खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स, हर स्टाइल में पाएं पारंपरिक खूबसूरती