Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में क्षेत्रीय पार्टियां जैसे राजद, जदयू और जन स्वराज पार्टी मैदान में दम भर रही हैं. जबकि राष्ट्रीय पार्टियां जैसे कांग्रेस, भाजपा भी पहले से ही मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी दल अपनी सियासी रस्साकसी के लिए जमीन तलाश रहे हैं. वोट बैंक को साम, दाम, दंड, भेद के जरिए अपने पाले में खींचने की कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है. केजरीवाल की पार्टी AAP भी बिहार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पार्टी बिहार में अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी.
AAP को बिहार से बहुत उम्मीदें
गौर करने वाली बात है कि बिहार में क्षेत्रीय पार्टियां जैसे राजद, जदयू और जन स्वराज पार्टी मैदान में दम भर रही हैं. जबकि राष्ट्रीय पार्टियां जैसे कांग्रेस, भाजपा भी पहले से ही मैदान में हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी भी सियासत में कूदने वाली है. इससे बिहार की पॉलिटिक्स पहले से अधिक दिलचस्प हो जाएगी. गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रैंस को आयोजित कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बिहार में आम आदमी पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव नहीं लड़ेगी.
सभी 243 सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
जानकारी के अनुसार AAP बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर भाजपा ने भी उनके ऊपर हमला बोला है. भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि,’अरे, केजरीवाल जी बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान कर रहे हैं. बिहार में किसी के साथ गठबंधन भी नहीं करने वाले हैं. इससे पहले हाल ही में दिल्ली में पूर्वांचलियों ने आपका सिर मुंड दिया, आपको दिल्ली से भगा दिया, लेकिन इसके बाद भी आपका मन नहीं भरा. पंजाब नाम का एटीएम दिखाकर कबतक इस्तेमाल करेंगे. पंजाब को पिछले तीन साल में बर्बाद कर दिया है. अब गुजरात में लड़िएगा, बिहार में लड़िएगा.’
ये भी पढ़ें..‘डोकलाम और गलवान भूलकर चीन के लिए लाल कार्पेट बिछाया’, मोदी सरकार पर बरसे खड़गे