Home Lifestyle Latest Henna Design For Fingers : हाथों पर शोभा देते हैं ये मेहंदी डिजाइन, इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में भर देते हैं जान

Latest Henna Design For Fingers : हाथों पर शोभा देते हैं ये मेहंदी डिजाइन, इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में भर देते हैं जान

by Live Times
0 comment
हाथों पर शोभा देते हैं ये मेहंदी डिजाइन, इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में भर देते हैं जान

Latest Henna Design For Fingers : ओकेजन हो या न हो लड़कियों को मेहंदी लगाना बेहद पसंद है. इसके लिए आज हम आपके लिए इसके प्यारे-प्यारे डिजाइन लेकर आए हैं.

Latest Henna Design For Fingers : शादी हो या त्योहार कई लड़कियों को मेहंदी लगवाना बहुत पसंद है तो किसी को बिल्कुल ही नहीं पसंद है. ऐसे में अगर आपको भी मेहंदी का ज्यादा शौक नहीं है तो आज हम आपके लिए इसके ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइन जब आप लगाएंगी तो हर कोई आपके हाथों की तारीफ करेगा.

फ्लोलर डिजाइन

Floral design mehndi

इस तरह के फ्लोलर मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेड में रहते हैं. आप इन्हें छोटे से लेकर बड़े ओकेजन पर लगा सकती हैं. ये आपके हाथों की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं.

लीफ डिजाइन

Leaf mehndi design

आपकी उंगलियों पर इस तरह के लीफ डिजाइन भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. ये आपके हाथों की शोभा को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. इन्हें लगवाने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगता है.

यह भी पढ़ें:Anushka Sen Korean Dress Style : अगर आप भी हैं K-Drama के फैन तो जरूर ट्राई करें Anushka Sen के ये कोरियन स्टाइल

बारीक डिजाइन

Intricate designs mehndi

बारीक मेहंदी डिजाइन आजकल बहुत ज्यादा चलन में हैं. ये आपके हर लुक को और भी ज्यादा खास बना देते हैं. इस तरह के डिजाइन इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक पर सूट करते हैं.

मिनिमल डिजाइन

Minimal design mehndi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को और एलिगेंट बना देते हैं. इस तरह के डिजाइन को आप कभी भी लगवा सकती है. ये दिखने में ज्यादा हैवी भी नहीं होते हैं और सुंदर भी लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Mehndi Design For Beautiful Hands : गौरे-गौरे हाथों पर ये अबरी मेहंदी लगेगी कमाल, हर कोई लगवाना चाहेगा इस तरह के डिजाइन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00