Latest Henna Design For Fingers : ओकेजन हो या न हो लड़कियों को मेहंदी लगाना बेहद पसंद है. इसके लिए आज हम आपके लिए इसके प्यारे-प्यारे डिजाइन लेकर आए हैं.
Latest Henna Design For Fingers : शादी हो या त्योहार कई लड़कियों को मेहंदी लगवाना बहुत पसंद है तो किसी को बिल्कुल ही नहीं पसंद है. ऐसे में अगर आपको भी मेहंदी का ज्यादा शौक नहीं है तो आज हम आपके लिए इसके ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइन जब आप लगाएंगी तो हर कोई आपके हाथों की तारीफ करेगा.
फ्लोलर डिजाइन

इस तरह के फ्लोलर मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेड में रहते हैं. आप इन्हें छोटे से लेकर बड़े ओकेजन पर लगा सकती हैं. ये आपके हाथों की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं.
लीफ डिजाइन

आपकी उंगलियों पर इस तरह के लीफ डिजाइन भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. ये आपके हाथों की शोभा को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. इन्हें लगवाने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगता है.
बारीक डिजाइन

बारीक मेहंदी डिजाइन आजकल बहुत ज्यादा चलन में हैं. ये आपके हर लुक को और भी ज्यादा खास बना देते हैं. इस तरह के डिजाइन इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर तक पर सूट करते हैं.
मिनिमल डिजाइन

मिनिमल मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को और एलिगेंट बना देते हैं. इस तरह के डिजाइन को आप कभी भी लगवा सकती है. ये दिखने में ज्यादा हैवी भी नहीं होते हैं और सुंदर भी लगते हैं.