Mehndi Design For Beautiful Hands : मौका कोई भी हो लड़कियों को मेहंदी लगवाना बहुत पसंद है. ऐसे में आज हम आपके लिए इसके लेटेस्ट और रॉयल डिजाइन लेकर आए हैं.
Mehndi Design For Beautiful Hands : घर में शादी का घर हो या कोई भी त्योहार लड़कियों को मेहंदी जरूर लगवाती हैं. उनके हाथों में मेहंदी का रंग उनके लुक को और भी ज्यादा निखार देती है. हालांकि, मॉडर्न लड़कियां ज्यादातर अरबी मेहंदी पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इसके लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो आपकी हाथों की शान और भी ज्यादा बढ़ा देंगे. इस तरह के डिजाइन हर लुक और ओकेजन के साथ मिक्स हो जाते हैं.
मोर डिजाइन

इस तरह के मोर डिजाइन के मेहंदी काफी ट्रेंड में हैं. लड़कियां इस तरह के डिजाइन को खूब पसंद करती हैं. ये हर ओकेजन पर खूब क्लासी लगते हैं. ये आपके हाथों की शोभा को और बढ़ा देते हैं.
बटरफ्लाई डिजाइन

अरबी डिजाइन में इ तरह की बटरफ्लाई डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. ये उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिनको मेहंदी लगवाना तो बहुत पसंद है लेकिन समय नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: Nath Design For Brides : हर दुल्हन पर खिलेंगी ये नथ, हर कोई मार्केट में ढूंढेगा आपके जैसा डिजाइन
अरबी डिजाइन

इस तरह के मेहंदी प्योर अरबी डिजाइन कहलाते हैं. ये आपके हाथों के पीछे से लगना शुरू होते हैं और आपकी उंगलियों पर खत्म हो जाते हैं. ये बहुत क्लासी लगते हैं.
वी शेप डिजाइन

मेहंदी में भी कई तरह के डिजाइन आते हैं. उनमें वी डिजाइन के शेप बहुत सुंदर लगते हैं. इस तरह के डिजाइन न केवल इंडियन बल्कि वेस्टर्न लुक पर भी खूब खिलते हैं.
फ्लोरल डिजाइन

मेहंदी की बात हो और फ्लोरल डिजाइन की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. फ्लोरल डिजाइन आपके हाथों के फ्रंट और बैक दोनों पर सूट करते हैं.
यह भी पढ़ें: Summer Cotton Anarkali Suits : कॉटन के ये अनारकली सूट गर्मियों में आपको देंगे परफेक्ट लुक, देख लें ये डिजाइन