Lightweight Lehenga Choli Design: आज कल हैवी की बजाय लाइटवेट लहंगा चोली का ट्रेंड है. आज आपके लिए उनके एक से बढ़कर एक डिजाइन लेकर आए हैं.
12 June, 2025
Lightweight Lehenga Choli Design: एक्ट्रेस आमना शरीफ की खूबसूरती के लाखों लोग कायल हैं. आमना का स्टाइल भी एक नंबर है. ऐसे में आज हम आपके लिए आमना शरीफ के पार्टी वियर लहंगा लुक्स लेकर आए हैं. इस तरह के लाइटवेट लहंगे काफी ट्रेंड में है. जब आप ऐसे लहंगे पहनकर वेडिंग फंक्शन में जाएंगी तो दुल्हन से ज्यादा आपकी तारीफ होगी.

लाइटवेट लहंगा
मेहंदी फंक्शन के लिए आमना शरीफ का ये लाइटवेट लहंगा काफी अच्छा है. उन्होंने एक फ्लेयर्ड कलरफुल लहंगा स्कर्ट को मेहंदी कलर की चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.

ब्लैक लहंगा
ब्लैक कलर की साड़ी और लहंगा, दोनों ही सदाबहार है. आप अपने घर की शादी या सगाई फंक्शन में आमना शरीफ जैसा ब्लैक लहंगा पहन सकती हैं.

सिल्क लहंगा
ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक के कॉम्बिनेशन के लिए आप आमना शरीफ के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल सिल्क लहंगे को मॉर्डन डिजाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः सस्ते में खरीदें कंफर्टेबल लिनन कुर्ता सेट, गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट है ये फैब्रिक

पेस्टल कलर लहंगा
आमना शरीफ का ये लहंगा हर वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है. उन्होंने पेस्टल कलर के लहंगे को मैचिंग स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना था. आप भी उनके जैसा ब्लाउज अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं.

कॉटन सिल्क लहंगा
गर्मी के मौसम में आप भी फंक्शन में परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो इस तरह का लाइटवेट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं. आमना ने कॉटन सिल्क लहंगे को मैचिंग डीपनेक चोली के साथ स्टाइल किया.

शिफॉन लहंगा
शिफॉन काफी हल्का फैब्रिक होता है. ऐसे में आप भी गर्मियों की पार्टी के लिए आमना शरीफ जैसा लाइटवेट शिफॉन लहंगा तैयार करवा सकती हैं. लाइट मेकअप और जूलरी के साथ आपका लहंगा लुक और खास बन सकता है.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की पार्टी में पहने हल्की-फुल्की सुंदर साड़ियां, देखते ही रूप के दीवाने हो जाएंगे सैयां