Punjab: पुलिस के अनुसार इस मामले में आगे की छानबीन शुरु कर दी गई है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई होगी और शव को इसके बाद यहां गाड़ी में फेंका गया.
Punjab: पंजाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी कमल कौर का शव बुधवार रात को बठिंडा की आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्क की गई एक कार से मिला है. जिन परिस्थितियों में ये शव मिला है वो मामले को काफी ज्यादा संगीन बना रही हैं. पुलिस को जैसे ही इस घटना की खबर मिली, एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या की आशंका जाहिर कर रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आ सकेगा.
पुलिस को हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार इस मामले में आगे की छानबीन शुरु कर दी गई है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई होगी और शव को इसके बाद यहां गाड़ी में फेंका गया. स्थानीय लोगों को जब शव से आ रही दुर्गंध महसूस हुई तो सबका ध्यान उस कार की तरफ गया. पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई और कमल कौर का शव बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार ये कार लुधियाना जिले में रजिस्टर्ड है.
कमल कौर की सोशल मीडिया पर थी अच्छी फॉलोइंग
पुलिस ने मीडिया को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा की आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार से एक इन्फ्लुएंसर का शव बरामद किया गया है. लड़की की पहचान कमल कौर के रूप में हुई है. कमल कौर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती है. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेने के बाद फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया, इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. इस मामले में अभी तक हालांकि किसी संदिग्ध का नाम सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें..क्या फिर अलग-थलग पड़ेंगे उद्धव ठाकरे? CM फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात; BJP ने कही ये बात