Latest Rajasthani Kurti Design: राजस्थानी कुर्तियों के ये डिजाइन न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देते हैं, बल्कि आपकी पर्सनालिटी में चार चांद भी लगाते हैं. अगर आप अपने वार्डरोब में कुछ नया और रॉयल शामिल करना चाहती हैं तो ये कुर्तियां आपकी पहली पसंद हो सकती हैं.
Latest Rajasthani Kurti Design: अगर आप अपने ट्रेडिशनल कलेक्शन में कुछ नया और खूबसूरत शामिल करना चाहती हैं तो राजस्थानी कुर्तियां आपके लिए परफेक्ट हैं. ये कुर्तियां अपने यूनिक प्रिंट, मिरर वर्क और गोटा पट्टी डिजाइन की वजह से देश-विदेश में मशहूर हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसे राजस्थानी कुर्ती डिजाइन्स जो इस सीजन में आपके लुक को रॉयल और स्टाइलिश बना सकते हैं.
बंधेज प्रिंट राजस्थानी कुर्ती

राजस्थान की पारंपरिक पहचान मानी जाने वाली बंधेज प्रिंट कुर्ती हर मौके पर शानदार दिखती है. रंग-बिरंगे पैटर्न और बारीक गोटा-पट्टी वर्क से सजी ये कुर्ती समर सीजन में भी बेहद कम्फर्टेबल रहती है. इसे आप प्लाजो या स्कर्ट के साथ पहनकर ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.
गोटा पट्टी वर्क कुर्ती

राजस्थानी गोटा पट्टी वर्क कुर्ती फेस्टिव और वेडिंग सीज़न के लिए बेस्ट मानी जाती है. इस कुर्ती में गले और बॉर्डर पर सुंदर गोटा वर्क किया जाता है, जो इसे बेहद रिच और रॉयल लुक देता है. इसे शरारा, चूड़ीदार या पटियाला सलवार के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
मिरर वर्क राजस्थानी कुर्ती

राजस्थानी मिरर वर्क कुर्ती की चमक हर मौके पर लोगों का ध्यान खींचती है. छोटे-छोटे शीशों से सजा ये डिजाइन डांडिया नाइट, गरबा और ट्रेडिशनल फंक्शन में परफेक्ट ऑप्शन है. इस कुर्ती को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पहनकर अपना लुक और भी निखारा जा सकता है.
अज्रक प्रिंट राजस्थानी कुर्ती

सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहने वालों के लिए अज्रक प्रिंट वाली कुर्ती बेहतरीन चॉइस है. ब्लॉक प्रिंट और नेचुरल डाई से बनी ये कुर्ती ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर में भी पहनी जा सकती है. इसे स्ट्रेट पैंट या जींस के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
अंगरखा स्टाइल राजस्थानी कुर्ती

अंगरखा स्टाइल कुर्ती राजस्थानी फैशन का क्लासिक उदाहरण है. इस कुर्ती में क्रॉस ओपनिंग और टाई-अप पैटर्न के साथ गोटा वर्क और लटकन लगाए जाते हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं. त्योहारों और पारंपरिक आयोजनों में ये कुर्ती आपके लुक को सबसे अलग बना देगी.
यह भी पढ़ें: Latest Backless Kurti Design: बैकलेस कुर्ती के ये 4 डिजाइन आपके लुक में लगाएंगे चार चांद, ऐसे चुनें परफेक्ट स्टाइल