Latest Punjabi Suit Design: पंजाबी सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते. ये पहनने में आरामदायक होते हैं और साथ ही आपको एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक भी देते हैं. ये सूट डिज़ाइन्स को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें और हर मौके पर छा जाएं एकदम पंजाबन मुटियार बनकर!
Latest Punjabi Suit Design: अगर आप अपने लुक में देसी और ट्रेडिशनल टच लाना चाहती हैं, तो पंजाबी सूट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. पंजाबी सूट ना सिर्फ स्टाइलिश होते हैं बल्कि हर उम्र की महिलाओं पर खूब फबते हैं. चाहे शादी-ब्याह का मौका हो या कॉलेज-ऑफिस का डेली वियर, ये सूट हर मौके के लिए परफेक्ट होते हैं. आइए जानें पंजाबी सूट के 5 ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिज़ाइन, जो आपको बना देंगे एकदम स्टाइलिश पंजाबन कुड़ी.
घेरदार सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती

अगर आप ट्रेडिशनल पंजाबी लुक चाहती हैं, तो घेरदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती का कॉम्बिनेशन बिल्कुल बेस्ट है. इस लुक के लिए सलवार को भारी घेर के साथ स्टिच कराएं और कुर्ती को घुटनों से ऊपर रखें. ये लुक ना सिर्फ फेस्टिव सीजन में बल्कि किसी शादी या फंक्शन में भी गजब दिखता है.
ए-लाइन कुर्ते के साथ सिंपल सलवार

डेली वियर के लिए ढीली फिटिंग वाला ए-लाइन कुर्ता और सिंपल सलवार एक परफेक्ट चॉइस है. ये सूट दिखने में जितना सिंपल होता है, पहनने में उतना ही कम्फर्टेबल. कॉटन फैब्रिक में ये लुक गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट है. इसे प्लाजो जैसी फिटिंग वाली सलवार के साथ ट्राय करें.
अफगानी सलवार के साथ कुर्ता

अफगानी सलवार आजकल यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर है. इसकी फिटिंग और स्टाइलिश लुक इसे खास बनाती है. इसके साथ आप कुर्ते में कफ स्लीव्स डिज़ाइन करवा सकती हैं और सिंपल सूट में गोटा पट्टी लेस लगाकर फैंसी टच दे सकती हैं.
प्रिंटेड सूट

गर्मियों में सिंपल और हल्के प्रिंटेड सूट सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं. फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े से स्टिच कराया गया पंजाबी सूट देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. साथ में चुन्नट वाली स्लीव्स और सिंपल सलवार इस लुक को क्लासिक बना देती है. शिफॉन या नेट के हल्के दुपट्टे से इस लुक को कंप्लीट करें.
फारसी सलवार सूट

फारसी सलवार एक बार फिर फैशन में लौट आई है. इसमें सलवार थोड़ी अलग स्टाइल में स्टिच होती है और इसके साथ स्लीवलेस या शॉर्ट कुर्ती का कॉम्बिनेशन बेहद फैंसी लगता है.कॉलेज गोइंग गर्ल्स और यंग महिलाएं इस लुक को खास पसंद कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: जब ऑफिस में पहनोगी ये मैक्सी ड्रेसेस, तो हर कोई कहेगा,’वाह! ये तो बॉलिवुड की क्वीन निकली!’