Cotton Dresses for Summer: गर्मियों में अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह कॉटन ड्रेसेस पहनेंगी, तो गजब लगेंगी.
10 June, 2025
Cotton Dresses for Summer: गर्मियों के मौसम में कॉटन कुर्ती और साड़ियां ही नहीं बल्कि ड्रेसेस भी काफी ट्रेंड में रहती हैं. समर सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर आम लड़कियां भी कॉटन ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आज आपके लिए भी खूबसूरत और लेटेस्ट कॉटन ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं.

वी नेक ड्रेस
आलिया भट्ट का ये समर लुक किसी भी लड़की को पसंद आ जाएगा. उन्होंने एक वी ने बेज कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. मैचिंग हील्स ने आलिया का लुक परफेक्ट बनाया.

प्रिंटेड ड्रेस
आलिया भट्ट की प्रिंटेड स्ट्रेपी येलो ड्रेस भी गर्मियों के लिए बहुत ही बढ़िया है. आप इस तरह की ड्रेसेस को ऑफिस वियर के लिए भी यूज कर सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट
रवीना टंडन ने एक मिनी फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर अपना समर लुक क्रिएट किया. आप भी अगर शॉर्ट ड्रेसेस पहनती हैं तो इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःSara Ali Khan के शाही लुक्स कर रहे हैं लोगों को इम्प्रेस, हर अंदाज में दिखा रॉयल स्वैग

ए लाइन ड्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर का ये लुक गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. उन्होंने एक फूलों वाले प्रिंट की खूबसूरत एक लाइन ड्रेस पहनकर कैमरे को पोज दिए.

स्लिट ड्रेस
खुशी कपूर ने एक और खूबसूरत लैवेंडर कलर की खूबसूरत समर ड्रेस पहनकर लोगों का दिल जीता. फ्लोरल प्रिंट वाली इस ड्रेस में साइड स्लिट भी थी.

साइड स्लिट
मृणाल ठाकुर ने भी खुशी कपूर से मिलती जुलती कॉटन ड्रेस पहनी. बस दोनों का कलर अलग था. हालांकि, दोनों ड्रेस में साइड स्लिट थी.
यह भी पढ़ेंः Kritika Kamra की तरह आप भी बनने वाली हैं दूल्हे की बहन, तो वेडिंग फंक्शन में पहने ये लहंगे और साड़-ब्लाउज