Silk Saree Look To Look Elegant : सिलक की साड़ियों में लड़कियां बेहद कमाल लगती हैं. मौका कोई भी हो इस तरह की साड़ियां आपको और भी ज्यादा एलिगेंट बना देती हैं.
Silk Saree Look To Look Elegant : लड़कियों को साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है. लेकिन कई बार वो कन्फ्यूज हो जाती हैं. ऐसे सिल्क की साड़ियां हर मौके के लिए परफेक्ट होते हैं. मौका कोई भी हो इस तरह की साड़िया आपके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना देती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सिल्क की साड़ियों की शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं.
अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे के पास एक से बढ़कर सिल्क की साड़ियां हैं. वह हर मौके पर सिल्क की साड़ियां पहनती हैं. इस तरह के ऑरेन्ज कलर के साड़ी हर फंक्शन के लिए एकदम सही है.
जेसमीन भसीन

लड़कियों के लिए रेड सिल्क साड़ी बेहद परफेक्ट होते हैं. एक्ट्रेस जेसमीन भसीन ने रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design For Foot On Eid : इस ईद अपने पैरों को भी दें मेहंदी की सौगात, इन 5 डिजाइन्स को करें ट्राई
आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट हर लुक में बेहद एलिगेंट लगती हैं लेकिन इस ग्रीन कलर की साड़ी लुक में बेहद रॉयल लग रही हैं. इस तरह के लुक को आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
शिवांगी जोशी

लड़कियां अगर किसी खास मौके पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो रॉयल ब्लू कलर की ये सिल्क की साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है. जब आप इस तरह के साड़ी को कैरी करेगी तो हर किसी की नजर आप पर ही होगी.