Housefull 5 Box Office: Housefull 5 ने शुरुआत में जितनी तेजी से कमाई की, सातवें दिन की रिपोर्ट उतनी ही निराशाजनक रही. अगर फिल्म को लंबा चलना है, तो आने वाले वीकेंड पर इसकी कमाई में बड़ा उछाल जरूरी है. वरना ये फिल्म हिट से फ्लॉप की ओर जाती दिख सकती है.
Housefull 5 Box Office: 6 जून 2025 को रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ ने पहले चार दिनों में शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. मल्टीस्टार कास्ट और दो क्लाइमेक्स वाले इस मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी ने शुरुआती दिनों में दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन अब इसका कलेक्शन लगातार गिर रहा है. आइए जानते हैं क्या रहा 7 वे दिन का कलेक्शन?
शुरुआत में धमाकेदार कमाई
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस और अन्य सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन 31 करोड़ और तीसरे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन कमाकर तेज शुरुआत की थी. चौथे दिन से रफ्तार थोड़ी धीमी हुई लेकिन फिल्म ने अब तक कुल 119.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
सातवें दिन की कमाई ने चौकाया

फिल्म का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन गिरता गया. पांचवे दिन 10.75 करोड़ और छठे दिन 8.12 करोड़ के बाद, अब सातवें दिन सिर्फ 0.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि यह दर्शाता है कि फिल्म को अब दर्शकों का वही रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा जो शुरुआती दिनों में मिला था.
वीकेंड से उम्मीदें हैं अभी बाकी
हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकडेज में गिरावट आम बात है और वीकेंड पर फिल्म की कमाई फिर से बढ़ सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इतने बड़े बजट और कास्ट के बावजूद फिल्म का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.
अब तक की कुल कमाई पर नजर
• Day 1 – ₹24 करोड़
• Day 2 – ₹31 करोड़
• Day 3 – ₹32 करोड़
• Day 4 – ₹13.76 करोड़
• Day 5 – ₹10.75 करोड़
• Day 6 – ₹8.12 करोड़
• Day 7 – ₹0.03 करोड़
Total Net Collection – ₹119.9 करोड़
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Trailer Out: चुनावी रंग में रंगा फुलेरा, ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज में रिलीज