Blouses for Floral Sarees: गर्मियों के लिए फ्लोरल प्रिंट वाली साड़िया अच्छी रहती हैं. ऐसे में आज आपके लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ियों के साथ पेयर करने वाले ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
23 May, 2025
Blouses for Floral Sarees: गर्मियों में भी स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज क्यों किया जाए, जब आप स्टनिंग लग सकती हैं. समर सीजन में ज्यादातर लड़कियां फ्लोरल प्रिंटस पर फोकस करती हैं. खासतौर से फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां और ड्रेसेस खूब डिमांड में रहती हैं. ऐसे में आज आपके लिए कुछ स्टाइलिश ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज जब आप अपनी फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियों के साथ पहनेंगी तो बिल्कुल नोरा फतेही की तरह खूबसूरत दिखेंगी.

फुल स्लीव ब्लाउज
नोरा फतेही का ये साड़ी लुक बहुत ही फ्रेश लग रहा है. उन्होंने एक कलरफुल फ्लोरल प्रिंट साड़ी को फुलस्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को परफेक्ट बनाया.

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा का ये साड़ी लुक गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है. उन्होंने अपनी फ्लोरल प्रिंट साड़ी को मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.

स्लीवलेस ब्लाउज
तमन्ना भाटिका गुलाबी रंग की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत ही कमाल लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैंचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः Suhana Khan के 5 स्टाइलिश लुक जो साबित करते हैं कि वो हैं Gen Z की स्टाइल आइकन

स्ट्रेपी ब्लाउज
शिवांगी जोशी भी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में गजब का समर लुक दे रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ कैरी किया. आप भी उनके स्टनिंग लुक से आइडिया ले सकती हैं.

मैचिंग ब्लाउज
आप भी गर्मी के मौसम के लिए इस तरह की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां खरीद सकती हैं. ये लाइटवेट साड़ियां आपको पूरा दिन आराम में रखेंगी और स्टाइलिश लुक भी देंगी.

कॉटन ब्लाउज
एलिगेंट लुक के लिए आप भी इस तरह की प्रिंटेड कॉटन साड़ियां खरीद सकती हैं. इनके साथ कॉटन ब्लाउज आपके लुक को भी रिट और एलिगेंट बना देंगे.
यह भी पढ़ेंः Keerthy Suresh जैसे आउटफिट पहनकर लगेंगी मॉर्डन मॉम, गर्मियों में भी दिखेंगी बेस्ट