Mojari Designs for function: अगर आप सूट पहन रही हैं और पूरे ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हैं, तो ये दिए गए मोजरी डिज़ाइनों में से एक को जरूर स्टाइल करें. अगली बार जब आप किसी फंक्शन में जाएं, तो परफेक्ट मोजरी पहनकर अपने लुक को दें एक शानदार टच!
Mojari Designs for function: हर महिला चाहती है की वो जब भी किसी फंक्शन में जाए, तो उसका लुक किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगे. इस लुक ले लिए ड्रेसिंग से लेकर ज्वेलरी और मेकउप पर तो ध्यान दिया जाता है, पर अक्सर फुटवियर को नजरअंदाज कर दिया जाता है. अगर आप भी सूट पहन रही हैं और परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो सिंपल सैंडल की जगह एक स्टाइलिश मोजरी जरूर पहनें. यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 लेटेस्ट मोजरी डिज़ाइंस, जो न सिर्फ कम्फर्टेबल हैं, बल्कि सूट के साथ आपका लुक भी संवारेंगी.
बीड्स वर्क मोजरी

अगर आप शादी या पार्टी के लिए सूट पहन रही हैं तो बीड्स वर्क वाली मोजरी बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मोती और छोटे-छोटे बीड्स से की गई सजावट बहुत सुंदर लगती है. यह मोजरी कलरफुल और गोल्डन वर्क में मिलती है, जो फ्लोरल प्रिंट या चिकनकारी सूट के साथ खूब जंचती है.
एम्बेलिश्ड वर्क मोजरी

अगर आपको सूट के साथ थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहिए, तो एम्बेलिश्ड वर्क वाली मोजरी को ट्राय करें. इसमें ग्लिटर, स्टोन्स और मिरर वर्क जैसे डीटेल्स होते हैं, जो आपकी मोजरी को पार्टी परफेक्ट बनाते हैं. ये मोजरी हैवी सूट या अनारकली के साथ पहनने पर एकदम रॉयल लुक देती है.
एम्ब्रॉयडरी वर्क मोजरी

अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ सिंपल और एलीगेंट लुक चाहिए, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली मोजरी चुनें. इनमें हाथ से की गई कढ़ाई होती है जो फूल-पत्तियों या ट्रेडिशनल मोटिफ्स के रूप में आती है. ये मोजरी खासतौर पर कॉटन और फ्लोरल सूट्स के साथ परफेक्ट लगती है.
पंजाबी स्टाइल मोजरी

पंजाबी सूट पहन रही हैं तो पंजाबी मोजरी का कोई मुकाबला नहीं. ये मोजरी रंग-बिरंगी होती हैं और इन पर ट्रेडिशनल डिजाइन जैसे गोटा-पट्टी, सीक्विन वर्क या जरी कढ़ाई की जाती है. ये मोजरी एथनिक फेस्टिव लुक को पूरा करती हैं और पंजाबी सलवार सूट के साथ एकदम परफेक्ट लगती हैं.
कटदाना वर्क मोजरी

कटदाना यानी कट ग्लास बीड्स से सजी हुई मोजरी आजकल काफी ट्रेंड में है. यह आपको सिंपल सूट को भी फेस्टिव लुक देने में मदद करती है. अगर आप दिन में किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो पेस्टल सूट के साथ कटदाना वर्क मोजरी पहनें, आपका लुक खुद-ब-खुद खास लगने लगेगा.
यह भी पढ़ें: शादी या पार्टी के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं? तो इन गॉर्जियस बैक डिज़ाइन्स को जरूर देखें! नहीं…