Home Lifestyle अगर आपको भी लगाने हैं अपने ट्रेडिशनल लुक चार चांद, तो ट्राय करें ये 5 मोजरी के लेटेस्ट डिज़ाइंस! हर फंक्शन में लगेंगी स्टाइलिश

अगर आपको भी लगाने हैं अपने ट्रेडिशनल लुक चार चांद, तो ट्राय करें ये 5 मोजरी के लेटेस्ट डिज़ाइंस! हर फंक्शन में लगेंगी स्टाइलिश

by Jiya Kaushik
0 comment
Mojari Designs for function: अगर आप सूट पहन रही हैं और पूरे ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हैं, तो ये दिए गए मोजरी डिज़ाइनों में से एक को जरूर स्टाइल करें. अगली बार जब आप किसी फंक्शन में जाएं, तो परफेक्ट मोजरी पहनकर अपने लुक को दें एक शानदार टच!

Mojari Designs for function: अगर आप सूट पहन रही हैं और पूरे ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हैं, तो ये दिए गए मोजरी डिज़ाइनों में से एक को जरूर स्टाइल करें. अगली बार जब आप किसी फंक्शन में जाएं, तो परफेक्ट मोजरी पहनकर अपने लुक को दें एक शानदार टच!

Mojari Designs for function: हर महिला चाहती है की वो जब भी किसी फंक्शन में जाए, तो उसका लुक किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगे. इस लुक ले लिए ड्रेसिंग से लेकर ज्वेलरी और मेकउप पर तो ध्यान दिया जाता है, पर अक्सर फुटवियर को नजरअंदाज कर दिया जाता है. अगर आप भी सूट पहन रही हैं और परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो सिंपल सैंडल की जगह एक स्टाइलिश मोजरी जरूर पहनें. यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 लेटेस्ट मोजरी डिज़ाइंस, जो न सिर्फ कम्फर्टेबल हैं, बल्कि सूट के साथ आपका लुक भी संवारेंगी.

बीड्स वर्क मोजरी

Beads work mojari design

अगर आप शादी या पार्टी के लिए सूट पहन रही हैं तो बीड्स वर्क वाली मोजरी बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मोती और छोटे-छोटे बीड्स से की गई सजावट बहुत सुंदर लगती है. यह मोजरी कलरफुल और गोल्डन वर्क में मिलती है, जो फ्लोरल प्रिंट या चिकनकारी सूट के साथ खूब जंचती है.

एम्बेलिश्ड वर्क मोजरी

Embellished Work Mojari

अगर आपको सूट के साथ थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहिए, तो एम्बेलिश्ड वर्क वाली मोजरी को ट्राय करें. इसमें ग्लिटर, स्टोन्स और मिरर वर्क जैसे डीटेल्स होते हैं, जो आपकी मोजरी को पार्टी परफेक्ट बनाते हैं. ये मोजरी हैवी सूट या अनारकली के साथ पहनने पर एकदम रॉयल लुक देती है.

एम्ब्रॉयडरी वर्क मोजरी

Embroidery work mojari design

अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ सिंपल और एलीगेंट लुक चाहिए, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली मोजरी चुनें. इनमें हाथ से की गई कढ़ाई होती है जो फूल-पत्तियों या ट्रेडिशनल मोटिफ्स के रूप में आती है. ये मोजरी खासतौर पर कॉटन और फ्लोरल सूट्स के साथ परफेक्ट लगती है.

पंजाबी स्टाइल मोजरी

Punjabi style mojari designs

पंजाबी सूट पहन रही हैं तो पंजाबी मोजरी का कोई मुकाबला नहीं. ये मोजरी रंग-बिरंगी होती हैं और इन पर ट्रेडिशनल डिजाइन जैसे गोटा-पट्टी, सीक्विन वर्क या जरी कढ़ाई की जाती है. ये मोजरी एथनिक फेस्टिव लुक को पूरा करती हैं और पंजाबी सलवार सूट के साथ एकदम परफेक्ट लगती हैं.

कटदाना वर्क मोजरी

Cutdana Work Mojari designs

कटदाना यानी कट ग्लास बीड्स से सजी हुई मोजरी आजकल काफी ट्रेंड में है. यह आपको सिंपल सूट को भी फेस्टिव लुक देने में मदद करती है. अगर आप दिन में किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो पेस्टल सूट के साथ कटदाना वर्क मोजरी पहनें, आपका लुक खुद-ब-खुद खास लगने लगेगा.

यह भी पढ़ें: शादी या पार्टी के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं? तो इन गॉर्जियस बैक डिज़ाइन्स को जरूर देखें! नहीं…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00