Mother’s Day Special : आज देशभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी मां को खुश करने के लिए घर पर ही इस खास दिन को मनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए रूम को डेकोरेट करने के लिए आइडिया लेकर आए हैं.
Mother’s Day Special : आज पूरे देश में मदर्स डे का सेलिब्रेशन चल रहा है. ये दिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां को खुश करने के लिए सरप्राइज की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छा आइडिया लेकर आए हैं. अगर आप अपनी मां को खुश करने के लिए घर पर ही इस खास दिन को मनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए रूम को डेकोरेट करने के लिए आइडिया लेकर आए हैं.
बैलून और फ्लावर

इस मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप रूम को बैलून और फ्लावर से डेकोरेशन कर सकते हैं. इसके लिए पिंक, सफेद और गोल्डन कलर के बैलून का यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही फ्रेश फ्लावर्स के गुलदस्ते या आर्टिफिशियल फ्लावर स्ट्रिंग्स को दीवारों और खिड़कियों पर लगा सकते हैं. इसके लिए अगर आप अपने मां के पसंदीदा फूल का यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar के साड़ी लुक पर पूरी दुनिया है फिदा, बहन की शादी के लिए ले सकती हैं…
DIY फोटो वॉल

अगर अपनी मां को आप और ज्यादा स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप DIY फोटो वॉल भी डेकोरेट कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने मां के बचपन से लेकर अब तक की फोटो को कलेक्ट कर लें और एक फोटो वॉल बना लें. इसके अलावा मां के साथ बिताए हर खूबसूरत पल को तस्वीरों को चुनें और उन्हें क्लिप्स, फेयरी लाइट्स और कलरफुल पेपर्स की मदद से दीवार पर सजा दें.
टेबल सेटअप

अगर आप अपनी मां के साथ लंच या डिनर का प्लान कर रही हैं तो टेबल पर खास डेकोरेशन कर सकते हैं. इसके लिए इसपर फूलों का वास, कैंडल्स और कुछ लव नोट्स टेबल पर सजा सकती हैं और अपनी मां को स्पेशल फील करा सकती हैं. इसके साथ ही आप मां के लिए एक स्पेशल कुर्सी भी सजा सकती हैं.
फेयरी लाइट्स

वहीं, अपनी मां को गर्ली फील देने के लिए आप फेयरी लाइट्स के साथ भी डेकोरेन कर सकते हैं. इसके लिए फोटो वॉल, परदों या बालकनी में लगाकर आप एक सॉफ्ट, वॉर्म लुक क्रिएट कर सकते हैं. इसके साथ फ्रेग्रेन्स वाले कैंडल्स का भी यूज सर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Ananya Panday Suit Look : स्लिम लड़कियों पर खूब जचेंगे Ananya Panday के ये एलिगेंट सूट
