Ananya Panday Suit Look : आज हम आपके लिए अनन्या पांडे के सूट कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें स्लिम गर्ल्स जरूर ट्राई करें. इस तरह के सूट आप पर खूब खिलेंगे.
Ananya Panday Suit Look : स्लिम लड़कियों को कई बार अपने आउटफिट्स का चुनाव करने में बहुत परेशाना होती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज हम आपके लिए अनन्या पांडे के कुछ सूट लुक्स लेकर आए हैं. पतली लड़कियां उनके लुक को ट्राई कर सकती हैं और उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत लग सकती हैं.
एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस लाइट ग्रीन कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तरह के सूट पतली लड़कियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. अनन्या ने अपने लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को खुला रखा है और माखे पर बिंदी लगाई है.
प्लाजो सूट

स्लिम लड़कियों की सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि उनपर हर कपड़ा सूट नहीं करता है लेकिन अनन्या पांडे का ये रेड कलर का प्लाजो सूट हर पतली लड़की पर अच्छा लगेगा. आप भी अगर इस तरह के सूट पहनेंगी तो एक्ट्रेस की तरह प्यारी लगेंगी.
शरारा सूट

शरारा सूट दिखने में जितने खूबसूर होते हैं, पहनने में उतने ही कंफर्टेबल होते हैं. स्लिम लड़कियों पर भी शरारा सूट काफी सूट करते हैं. ऐसे में आप अनन्या की तरह इस तरह के शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Suit Look : सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए पहनें Devi Chitralekha जैसे सूट, गर्मियों में भी लगेंगी क्यूट
अनारकली सूट

आरेंज कलर के इस अनारकली सूट में एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही हैं. इस तरह के सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्लिम हो या फिट लड़कियां अनारकली सूट हर बॉडी टाइप के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं
स्ट्रेट सूट

समर्स के लिए अनन्या पांडे के ये स्लीवलेस स्ट्रेट सूट एक अच्छा ऑप्शन हैं. पतली लड़कियां इस तरह के सूट में थोड़ी लंबी भी लगती हैं और स्ट्रेट कुर्ता उनके पर्सनालिटी को भी सूट करता है. अनन्या ने अपने इस लुक को बालों में बन और गजरा के साथ कानों में इयररिंग के साथ पूरा किया है.
यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar के साड़ी लुक पर पूरी दुनिया है फिदा, बहन की शादी के लिए ले सकती हैं…
