Nail Art for Wedding: अगर आप भी अपनी वेडिंग के हर फंक्शन में चमकना चाहती हैं, तो ये 6 खूबसूरत नेल आर्ट डिज़ाइन्स ट्राई करें.
26 July, 2025
Nail Art for Wedding: शादी का सीजन आते लोगों की शॉपिंग शुरू हो जाती है. खासतौर से लड़कियां अपने लुक को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. चेहरे का मेकअप हो या हेयरस्टाइल, हर चीज़ में उन्हें परफेक्शन चाहिए होता है. अब न सिर्फ कपड़े और जूलरी, बल्कि नेल आर्ट पर भी लड़कियां पूरा फोकस करती हैं. शादी के फंक्शन्स में आपके नेल्स भी बेस्ट दिखने चाहिएं. ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी या किसी खास फंक्शन के लिए नेल आर्ट डिज़ाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां आपके लिए कई बेहतरीन डिज़ाइन्स के ऑप्शन हैं. ये नेल ऑर्ट आपके पार्टी लुक को और भी खास बना सकते हैं.

रेड एंड गोल्ड
शादी जैसे खास फंक्शन पर जब आप अपने परफेक्ट आउटफिट के साथ रेड एंड गोल्डन नेल आर्ट करवाएंगी, तो बेस्ट लगेंगी. वैसे भी रेड एंड गोल्डन का कॉम्बिनेशन हमेशा शानदार लगता है. फ्लोरल पैटर्न और गोल्डन फिनिश आपके नेल्स को और भी क्लासी बनाता है.

पिंक एंड व्हाइट
पिंक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन बहुत सिंपल लेकिन क्लासी लगता है. ये हर वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है. आप इस तरह के नेल आर्ट डिज़ाइन में पिंक बेस और व्हाइट लाइटनिंग डिज़ाइन या स्टोनवर्क भी एड कर सकती हैं.

गोल्डन ग्लिटर टिप्स
अगर आप क्लासी और शाइनी लुक चाहती हैं, तो गोल्डन ग्लिटर टिप्स पर फोकस करें. ये डिजाइन आपके नाखूनों को खूबसूरत बनाते हैं. साथ ही वेडिंग लुक में शाइन भी एड करते हैं. इस तरह का नेल आर्ट ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन आउटफिट पर भी अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ेंःरॉयल लुक के लिए ऑर्गेंजा दुपट्टों करेंगे कमाल, अपने सिंपल और हैवी कुर्ता सेट को दें स्टाइलिश और एलीगेंट टच

व्हाइट और सिल्वर
व्हाइट और सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन ज्यादातर लड़कियों को पसंद आता है. अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो ये नेल आर्ट डिज़ाइन एक बेहतरीन ऑप्शन है. सिल्वर डिजाइन के साथ आप अपने नेल्स को खूबसूरत और एलीगेंट बना सकती हैं.

स्टोन डिजाइन
शादी के फंक्शन में रेड और सिल्वर का कॉम्बिनेशन भी बहुत शानदार लगता है. आप सिल्वर स्टोन या शिमर का यूज करके इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं. इस तरह का नेल आर्ट आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है.

फ्लोरल डिज़ाइन
अगर आप सिंपल और मिनिमल लुक की चाहती हैं, तो फ्लोरल डिजाइन एकदम परफेक्ट है. ये नेल आर्ट डिज़ाइन न आपको ट्रेंडी लुक के साथ साथ एलिगेंट भी दिखाते हैं. आप त्योहारों के लिए भी इस तरह का नेल आर्ट करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 6 साड़ी कलर्स जो आपको देंगे रॉयल, एलीगेंट और क्लासी लुक; इस फेस्टिव सीजन जरूर करें इन्हें पसंद
