Home Lifestyle Places Fog Brings Magic : सर्दियों में ये स्थान नहीं हैं किसी जादुई जगह से कम, कोहरे की परत मानो धरती पर बिखेरती है जादू

Places Fog Brings Magic : सर्दियों में ये स्थान नहीं हैं किसी जादुई जगह से कम, कोहरे की परत मानो धरती पर बिखेरती है जादू

by Live Times
0 comment
Places Where Fog Brings Pure Magic

Places Where Fog Brings Pure Magic : सर्दियों की शुरुआत होते ही कई जगहों पर पर्यटक घूमने के लिए चले जाते हैं. लेकिन धरती पर कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां कोहरा के गिरते ही मानों जादू छा जाता है.

Places Where Fog Brings Pure Magic : नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है और जल्द ही महीने के आखिरी में ठंड दस्तक दे देगी. इसकी दस्तक के साथ ही लोग पहाड़ों पर घूमने की तैयारी करने लगेंगे. सर्दियों की शुरुआत कोहरे के साथ होगी जो हर शहर को बेहद खूबसूरत बना देती है. चांदी की धुंध में लिपटे प्राचीन पर्वतीय स्थलों से लेकर बादलों में विलीन हो जाने वाली घाटियों तक हर ओर मानों एक चादर बिछी हुई है. धरती पर कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां कोहरा के गिरते ही मानों जादू छा जाता है. लेकिन आपके मन में अभी भी दुविधा है कि इस साल आप कहां घूमने जाएंगे तो चलिए हम आपको कुछ जगह बताते हैं जो आपके मन में बस जाएगा.

मुन्नार, केरल

केरल के पहाड़ी इलाके में हरे-भरे चाय के बागानों के चारों ओर कोहरा मानों चादर ओढ़े अपनी खूबसूरती से लुभा रहा हो. घाटियों को ठंडी और सुगंधित धुंध से लोगों को अपनी ओर थींच रहा हो. मुन्नार धरती के ऊपर तैरते हुए एक शांत सपने जैसा लगता है, जहां पन्ने-हरे ढलान कोमल सफेद बादलों में विलीन हो जाते हैं.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

इस लिस्ट में दूसरी जगह है दार्जिलिंग. धुंध भरी दोपहरें एक अच्छी किताब और एक गर्म कप चाय के साथ आराम करने का एक बेहतरीन बहाना हैं. शहर के चारों ओर फैली धुंध इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. सर्दियों के समय में यह जगह मानों स्वर्ग बन जाती है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

कूर्ग, कर्नाटक

भारत का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले कूर्ग में बारिश से सराबोर एक हरा-भरा स्वर्ग है जहां हर सुबह कॉफी के बागानों पर कोहरा छा जाता है. ताजी कॉफी और मसालों की खुशबू के साथ धुंध भरी सुबहें एक ऐसा माहौल बनाती हैं जो बेहद फ्रेश और तरोताजी का एहसास दिलाता है.

शिमला, हिमाचल प्रदेश

शिमला हर पर्यटक के लिए पहली पसंद होती है. वैसे तो ये हमेशा चहल-पहल से भरा रहता है, लेकिन इसकी धुंध भरी शामें इसे सचमुच जादुई बना देती हैं. जब ये धुंध पुरानी काल की इमारतों पर पड़ती है तो मानों उन इमारतों में जान आ जाती है. रातों के समय धुंध में टिमटिमाती स्ट्रीट लाइटें मानों कोई कहानी कह रही हों.

यह भी पढ़ें: इस सिटी को कहते हैं Smart City Of The World, इन सुविधाओं से है युक्त; आप भी घूम लें एक बार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?