West Bengal News : पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है. एक व्यक्ति ने दो साल पहले दो बांग्लादेशियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसपर बीजेपी ने दावा किया कि उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
West Bengal News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर विपक्ष लगातार आरोप लगाता आ रहा है कि वह बांग्लादेशियों को राज्य में संरक्षण देती हैं. यह सिर्फ वोट बैंक के लिए किया जाता है और वह अपने राज्य के लोगों को अधिकारों से वंचित रखती हैं. पिछला विधानसभा चुनाव तो इसी मु्द्दे पर लड़ा गया था कि अगर ममता बनर्जी फिर से राज्य की सत्ता में काबिज होती हैं तो वह बांग्लादेशियों को बसाने का काम करेंगी ताकि उनका वोट बैंक सुरक्षित रहे. इसी बीच केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में दो बांग्लादेशी दो साल से ज्यादा समय से अवैध रूप से रह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने सीएम ममता के निर्देश पर कोई कार्रवाई नहीं की.
घुसपैठिये TMC का वोट बैंक : BJP
सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि पुलिस उदासीन बनी रही क्योंकि ऐसे लोग सत्तारूढ़ टीएमसी के वोट बैंक हैं. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश सरकार की तरफ से दिए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान वोटर आईडी की प्रतियों के साथ एक लिखित शिकायत दक्षिण दिनाजपुर जिले बंसीहारी पुलिस स्टेशन में जमा की गई है. BJP नेता ने एक्स पोस्ट में दो साल पहले बंसीहारी इलाके के लालपुरा गांव के रहने वाले फिरोज मियां की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसको उन्होंने पोस्ट भी किया. उन्होंने दावा किया कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी पुलिस स्टेशन में दो बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि दोनों कथित घुसपैठियों की पहचान लवली बेगम और अब्दुल मन्नान के रूप में हुई.
दो साल पहले की गई थी शिकायत दर्ज
BJP नेता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराएं हैं और उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका एक ही कारण है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना वोट बैंक बचाने की कोशिश कर रही हैं और कार्रवाई के लिए निर्देश जारी नहीं कर रही हैं. साथ ही वह सुरक्षा को ताक पर रखकर बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं. बता दें कि 27 नवंबर 2023 को फिरोज मियां ने शिकायत दर्ज करके आरोप लगाया कि दोनों बांग्लादेशी उनके गांव में अवैध रूप से रह रहे थे और उनके विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की संभावना थी. साथ ही मियां ने आरोप लगाया कि इन दोनों व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर हमला भी किया था.
यह भी पढ़ें- बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई ; जानें रात की पूरी कहानी
