Raksha Bandhan Henna Design : रक्षाबंधन का त्योहार बेहद करीब है. इस मौके पर लड़कियां अपनी हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए अपने हाथों में महंदी लगवाती हैं.
Raksha Bandhan Henna Design : रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन का सबसे खास पर्व होता है. इस साल ये पर्व 9 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा. इस दौरान लड़कियां बेहद तैयार होती हैं. इस मौके पर लड़कियां अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाती हैं. वह इस दिन अच्छे कपड़े पहनती हैं, अच्छे हेयर स्टाइल करवाती हैं और अपने पूरे लुक पर ध्यान देती हैं. मेहंदी न सिर्फ उनके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि त्योहारों की रौनक भी बढ़ाते हैं. अगर आप भी इस दिन के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन लगवानी चाहती हैं तो आज हम आपके लिए आप इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
भरी हाथ

इस तरह के मेहंदी डिजाइन रक्षाबंधन के लिए बेहद परफेक्ट है. इसे आप इंडियन वियर के साथ लगवा सकती हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं.
फ्लावर

फ्लावर डिजाइन के मेहंदी डिजाइन हर लुक के साथ जाते हैं. अगर आपको भरी हाथों में मेहंदी नहीं लगवाना है तो आप फ्लावर डिजाइन लगवा सकती है.
बारीक डिजाइन

बारीक डिजाइन की मेहंदी लगाने में आपको बहुत समय लगता है लेकिन ये आपके लुक को और भी ज्यादा निखार देते हैं. आप इन्हें इंडियन के साथ-साथ मॉडर्न आउटफिट पर भी कैरी कर सकती हैं.
फिंगर डिजाइन

इस तरह के फिंगर डिजाइन भी रक्षाबंधन के मौके पर खूब कमाल लगते हैं. इंडियन वियर पर इस करह के मेहंदी डिजाइन बेहद क्लासी लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Shell Bangles For Trendy Looks : हर हाथों को पसंद आएंगे शैल डिजाइन वाली चूड़ियां, हर कोई आपको करने की करेंगा कॉपी
