Shell Bangles For Trendy Looks : हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं चूड़ियां पहनती हैं. लेकिन अगर आप एक ही तरह के बैंगल्स पहन कर बोर हो चुकी हैं तो ये ट्रेंडी डिजाइन आपको बहुत पसंद आएंगे.
Shell Bangles For Trendy Looks : ट्रेडिशनल लुक को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए और हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लड़कियां चूड़ियां पहनती हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरत को और भी ज्यादा निखार देते हैं. अगर आप अपने इंडियन वियर के साथ एक तरह के बैंगल्स को कैरी कर बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए शैल डिजाइन के बेहद डिजाइनर और क्लासी बैंगल के डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह की चूड़ियां आजकल बहुत चलन में हैं.
सिंपल शैल बैंगल्स

इस तरह के सिंपल शैल बैंगल्स आपके लुक को बहुत खास बना देगी. ये इंडियन के साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी बहुत क्लासी लगेंगे.
कलरफुल शैल बैंगल्स

कलरफुल शैल बैंगल्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह की चूड़ियां हर तरह के कपड़ों के साथ पेयर हो सकती हैं. ये दिखने में भी बड़े प्यारे और क्यूट लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Wall Decor For Aesthetic Look : घर की दीवारों को इन वॉल डेकोर से दें नया लुक, मेहमान भी देखकर कहेंगे ओह..हो
थ्रेड वर्क शैल बैंगल्स

थ्रेड वर्क वाले शैल बैंगल्स तो मानों लड़कियों के फेवरेट होते हैं. इसके डिजाइन और कलर को देखकर हर कोई इसे लेना का इच्छुक हो जाता है.
ब्रेसलेट शैल बैंगल्स

ब्रेसलेट डिजाइन वाले शैल बैंगल्स दिखने में बेहद ग्लैमरस होते हैं. ये ट्रडिशन के साथ-साथ इंडियन टच भी देते हैं. आप चाहे तो इन्हें जीन्स या तो सूट के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apoorva Sizzling Look : All Black में रिबेल किड Apoorva का सिजलिंग अंदाज लूट लेगा आपका दिल, देख लें ये तस्वीरें
