पटना अस्पताल हत्याकांड में बिहार पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी के साथ ही उसके तीन साथी भी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.
Patna Hospital Murder Case: पटना अस्पताल हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ने मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी दी गई कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, उसका साथी निशु खान और दो अन्य शामिल हैं. बिहार और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शनिवार शाम कोलकाता में एक ज्वाइंट ऑपरेशन में उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में पटना लाया गया. इस संबंध में बिहार पुलिस ने एक बयान भी जारी किया है. जारी बयान के अनुसार, “मुख्य आरोपी तौसीफ, जो आर्म्स एक्ट के एक मामले में पुलिस द्वारा वॉन्टेड था, और उसके तीन साथियों को बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया.”
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
PTI से बात करते हुए, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि चारों को यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की मांग करेगी. बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा, जो हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर थे, की गुरुवार सुबह पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, में 17 जुलाई को पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसकर चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे थे. मिश्रा बेउर जेल में बंद था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल गया था. उस पर 12 से ज्यादा हत्याओं सहित 24 आपराधिक मामले दर्ज थे.
कहां रची गई थी साजिश?
बयान में आगे कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चंदन की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में निशु के खान स्थित आवास पर रची गई थी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को बताया कि कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस से एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले दिन में, पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पूर्वी महानगर के पास न्यू टाउन इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर सियासी पारा भी काफी हाई था.
ये भी पढ़ें- फर्जी सीबीआई टीम… 200 से ज्यादा CCTV फुटेज, ‘स्पेशल 26’ स्टाइल की लूट को पुलिस ने इस तरह किया नाकाम
