Saree Blouse for Curvy Figure: आज आपके लिए कुछ ऐसा साड़ी ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जो, कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है.
6 June, 2025
Saree Blouse for Curvy Figure: आज हम कर्वी फिगर वाली लड़कियों के बढ़िया वाला साड़ी ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. वैसे साड़ी हर साइज और उम्र की महिलाओं पर खिलती है. तभी ये भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाला आउटफिट भी है. कुल मिलाकर आज आपके लिए इन दिनों ट्रेंड करने वाले सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आपको भी रॉयल वाली फील आएगी.

टिश्यू साड़ी
टिश्यू साड़ियां कर्वी फिगर पर बहुत अच्छी लगती हैं. यहां रश्मिका मंदाना भी पेस्टल कलर की टिश्यू साड़ी में अपने कर्वी फिगर को बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं.

शिफॉन साड़ी
रश्मिका मंदाना ने मैरून कलर की शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज पेयर किया. एलिगेंट लुक के लिए आप भी इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं.

पोलका डॉट साड़ी
रेट्रो लुक आपको भी पसंद है तो हंसिका मोटवानी की तरह एक पोलका डॉट साड़ी खरीदें और उसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें. स्टाइलिंग के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सूट और कुर्ती के बैक गले को दें खूबसूरत फैंसी डिजाइन, सहेलियां भी पूछेंगी दर्जी का पता

सिल्क साड़ी
तमन्ना भाटिया की तरह आपका भी कर्वी फिगर है तो इस तरह की सिल्क साड़ी पहने. उन्होंने अपनी मैटेलिक साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

लाइटवेट साड़ी
तमन्ना भाटिया का ये लुक समर सीजन के लिए बहुत ही बढ़िया च्वॉइस है. एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट वाली लाइटवेट साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ पहना.

प्रिंटेड साड़ी
अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए कृति सेनन का ये साड़ी लुक कमाल का है. उन्होंने इस बांधनी साड़ी को ऑक्सीडाइज जूलरी, मैटेलिक हैंडबैग और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः पार्टी में दिखोगी सबसे अलग, जब पहनोगी ऑर्गेंजा सूट; देखें मार्केट में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले 6 डिजाइन
