Home Education सुविधाः अब मोबाइल फोन से भी भर सकेंगे SSC के फार्म, आवेदन से लेकर ज्वाइनिंग तक पूरी प्रक्रिया आसान

सुविधाः अब मोबाइल फोन से भी भर सकेंगे SSC के फार्म, आवेदन से लेकर ज्वाइनिंग तक पूरी प्रक्रिया आसान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
SSC

उम्मीदवार उसी ऐप पर आधार ओटीपी और चेहरे के प्रमाणीकरण के जरिए अपनी पहचान भी बता सकते हैं.ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है. युवाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब वे अपने मोबाइल फोन से ही फार्म भर सकते हैं. सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आवेदन कर सकते हैं. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्नत ‘MySSC App’ खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा. SSC के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एसएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी एप्लीकेशन के जरिए ही पूरा आवेदन पत्र भर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को किसी कंप्यूटर सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि आवेदन भरने और जमा करने के लिए किसी कंप्यूटर सेंटर जाने या किसी अन्य ऑपरेटर पर निर्भर रहने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है. गोपालकृष्णन ने कहा कि उम्मीदवार उसी ऐप पर आधार ओटीपी और चेहरे के प्रमाणीकरण के जरिए अपनी पहचान भी बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्यूबेशन कंसल्टिंग फर्म द्वारा एसएससी के लिए विकसित किया गया एप्लीकेशन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा. आवेदन करने से लेकर ज्वाइनिंग तक पूरे परीक्षा चक्र में आयोग को आसानी होगी. क्यूबेशन के सह-संस्थापक और सीईओ रवि कुमार ने कहा कि हम एसएससी के साथ इस बदलाव का हिस्सा बनकर खुश हैं.

भर्ती को निष्पक्ष व सुरक्षित बना रहा आयोग

उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल विस्तार के लिए विश्वसनीय प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है और बायोमेट्रिक पहचान सत्यापन और आधार-सक्षम सेवाओं को एक साथ लाकर हम बड़े पैमाने पर भर्ती को अधिक निष्पक्ष, अधिक सुरक्षित और सुलभ बना रहे हैं, खासकर ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए. कुमार ने कहा कि अब तक कई उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भरने के लिए सेवा केंद्रों और साइबर कैफे पर बहुत अधिक निर्भर थे. अक्सर इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते थे. उन्होंने कहा कि नए MySSC ऐप के साथ उम्मीदवार अब पंजीकरण से लेकर आवेदन तक की पूरी प्रक्रिया सीधे अपने मोबाइल फोन पर पूरी कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि जून 2025 से पूरी आवेदन प्रक्रिया अब ऐप के भीतर ही सहजता से पूरी की जा सकेगी.

सभी परीक्षाओं के लिए लागू होगी यह सुविधा

इसमें कहा गया है कि उम्मीदवार MySSC मोबाइल ऐप के जरिए विशिष्ट एंड्रॉइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. आयोग ने कहा कि यह जून 2025 के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए लागू होगा. आयोग के MySSC मोबाइल ऐप को काफी अपग्रेड किया गया है. जिसका उद्देश्य उपलब्ध सेवाओं की सीमा का विस्तार करना है. MySSC मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले OTR पेज पर अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. एसएससी ने कहा कि मोबाइल ऐप केवल 11 या उससे ऊपर के वर्जन वाले एंड्रॉइड फोन पर काम करता है.

अभ्यर्थियों की जानकारी को माना जाएगा अंतिम

आयोग ने कहा कि अभ्यर्थी यह स्पष्टीकरण चाह रहे हैं कि क्या आधार से प्राप्त जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, पता आदि ओटीआर फॉर्म में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए डेटा पर प्रभावी होंगे. नोटिस में कहा गया है कि इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि ओटीआर में अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गई जानकारी को सभी भर्ती संबंधी उद्देश्यों के लिए अंतिम माना जाएगा और आधार में उल्लिखित विवरण ओटीआर में अभ्यर्थी द्वारा दी गई जानकारी को ओवरराइड नहीं करेंगे.

केंद्र में अराजपत्रित पदों का चयन करता है आयोग

एसएससी ने इस साल अप्रैल में स्वैच्छिक आधार पर अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी सभी परीक्षाओं में आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण लागू करने का निर्णय लिया था. आयोग केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जिसका मुख्य कार्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अराजपत्रित पदों के लिए चयन करना है. एसएससी तीन सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सहित सात अनिवार्य अखिल भारतीय खुली प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है.

ये भी पढ़ेंः ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इन फील्ड्स में बना सकते हैं करियर, ढेरों हैं आपके पास ऑप्शन्स

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00