Home Top News PM मोदी ने दिखाई कटरा-श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, देखें तस्वीरें

PM मोदी ने दिखाई कटरा-श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, देखें तस्वीरें

by Vikas Kumar
0 comment
कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के मौके पर लोगों में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोग खुशी जता रहे हैं.

कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के मौके पर लोगों में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोग खुशी जता रहे हैं.

PM Modi flags off two Vande Bharat: कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से भी बात की. दरअसल, स्कूली बच्चे ट्रेन में सवार थे. ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी पीएम मोदी इस दौरान बातचीत करते दिखे. कटरा पहुंचकर पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम में भी शिरकत की. इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इस परियोजना को शानदार रूप देने वाले लोगों से भी पीएम मोदी और बाकी नेताओं ने बातचीत की.

PM Modi Flags Off Katra-Srinagar Vande Bharat Express

रेलवे मंत्रालय ने किया ये पोस्ट

रेलवे मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. रेलवे मंत्रालय ने कहा, “अद्भुत पलः अतुलनीय,अकल्पनीय, अविश्वसनीय चिनाब ब्रिज. चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन.” रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, “कश्मीर को भारत के हर दिल से जोड़ने को तैयार… वंदे भारत.” कटरा-श्रीनगर वंदे भारत के लोको पायलट रामपाल शर्मा ने भी इस मौके पर काफी खुशी जताई. रामपाल शर्मा ने कहा, “ये हमारे लिए और भारतवासियों के लिए गौरव की बात है..इतने सालों के बाद इस सपने को सच करने का काम हमारे पीएम मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे के सभी अधिकारियों ने किया है. ये आसान काम नहीं था इस काम में कई चुनौतियां थीं. आप जब गाड़ी में जाते हैं और जो आनंद की अनुभूति होती है वो भारत के लिए बहुत बड़ी बात है कि हम विकसित दुनिया में आगे हैं. इसमें सभी सुविधाएं हैं.”

क्या बोले अश्विनी वैष्णव?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम क अपने संबोधन में कहा, “आज ऐतिहासिक दिन है, मां भारती के मुकुट जम्मू-कश्मीर में आज एक और रत्न जुड़ा है आज जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया है. जम्मू-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन का सपना दशकों से देश ने संजोया था बड़ी कठिनाईयां आईं…लेकिन प्राकृतिक को जीतना नहीं प्राकृतिक के साथ सामंजस्य बैठकर ब्रिज और टनल के इस नेटवर्क से आज ये रेलवे लाइन हकीकत में बदल गई है.” सोशल मीडिया पर भी लोग कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने पर पोस्ट करते हुए खुशी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RBI ने की रेपो रेट में कटौती, 5.5 % पहुंचा, आम लोगों को लोन पर मिलेगी राहत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?