पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पूर्व नियोजित योजना के तहत पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी रिंदा द्वारा हथियारों की यह खेप भारत में भेजी गई थी.
Chandigarh: पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने हथियारों का एक जखीरा भी बरामद किया है.साजिश के तहत दहशतगर्दों को देशभर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना था. पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है और गुरदासपुर के एक जंगल से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पंजाब और देश के कई जगहों पर हमला करने की पूर्व-नियोजित योजना के तहत पाकिस्तानी एजेंसियों और रिंदा द्वारा हथियारों की यह खेप भारत में भेजी गई थी.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली सफलता
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए एक ऑपरेशन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने पाकिस्तान में स्थित और पाकिस्तान की ISI द्वारा समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक ऑपरेटिव हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए AGTF टीमों ने गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से दो AK-47 राइफलों के साथ 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 (उच्च विस्फोटक) हैंड ग्रेनेड सहित आतंकवादी हार्डवेयर का एक बड़ा जखीरा बरामद किया.
आतंकी हरविंदर ने भेजा था हथियार
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि विस्फोटक हरविंदर रिंदा के सहयोगियों तक पहुंच पाता, इसके पहले ही इसे बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि बरामद खेप को पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर रिंदा द्वारा पंजाब में कई स्थानों पर हमले करने की पूर्व नियोजित योजना के तहत भारत में भेजा गया था, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति को बाधित करना था. उन्होंने बताया कि गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीजीपी ने कहा कि बरामद हथियारों की खेप में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है. आतंकियों तक पहुंचने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मुठभेड़ के बाद नंदू गिरोह के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, शूटरों ने की थी गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे की हत्या