Home Lifestyle Right Direction Of Doing Comb : क्या आप भी गलत तरीके से करते हैं कोम्ब? जान लें क्यों झड़ते हैं आपके बाल

Right Direction Of Doing Comb : क्या आप भी गलत तरीके से करते हैं कोम्ब? जान लें क्यों झड़ते हैं आपके बाल

by Live Times
0 comment
Right Direction Of Doing Comb

Right Direction Of Doing Comb : कई बार सही डाइट लेने के बाद भी आपके बाल टूटने लगते हैं. लेकिन कई बार आपके बालों को सुलझाने का तरीका गलत होता है. ऐसे में आप किस तरह से इसका इस्तेमाल करना चाहिए आज आपको बताएंगे.

Right Direction Of Doing Comb : भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादा तनाव, अनहेल्दी खाना और खराब लाइफस्टाइल से न केवल आपकी स्किन बल्कि बालों पर भी असर दिखाई देता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि न सिर्फ इससे गलत तरीके से कोम्ब करने से भी आपको हेयर फॉल की परेशानी हो सकती है. ऐसे में आज हम कोम्ब करने के सही तरीकों के बारे में बताएंगे.

सही डायरेक्शन?

ऐसे में बालों को सुलझाने का तरीका वैसे तो कुछ और होता है लेकिन ज्यादातर लोग गलत डायरेक्शन में ही कोम्ब करते हैं जिसकी वजह से उनको हेयर फॉल की परेशानी का सामना करना पड़ता है. बालों को कभी ऊपर की तरफ से सुलझाना शुरू नहीं करना चाहिए. हमेशा नीचे की ओर से कोम्ब करना चाहिए. सबसे पहले नीचे से थोड़े-थोड़े बालों को सुलझाएं और फिर धीरे-धीरे ऊपर की ओर आए. स्कैल्प से कोम्ब करने से बाल ज्यादा उलझते और खिंचते हैं जिसकी वजह से बालों की जड़ कमजोर होती हैं और हेयर फॉल होता है. इसके साथ ही जब आप ऑफिस के लिए लेट होती हैं तो जल्दबाजी में कंघी कर लेती जोकि गलत तरीका है.

यह भी पढ़ें: कॉटन की साड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को बना देगी स्टनिंग, लगेंगी एलिगेंट

कोम्ब पर भी दे ध्यान

प्लास्टिक की कोम्ब आपके हेयर हेल्थ को खराब करती है. बालों की मजबूती के लिए आपको चौड़े दांतों वाली वुड की कोम्ब को यूज करना चाहिए. इसके अलावा गीले बालों में भी कोम्ब करना सही नहीं होता है. गीले बालों में कंघी करने से बालों की जड़ कमजोर हो सकती है?

ध्यान देने वाली बात

वहीं, कुछ लोग दिन में कई बार कोम्ब करते हैं जिसकी वजह से भी बालों के जड़ कमजोर होते हैं और हेयर फॉल होता है. सलाह दी जाती है कि दिनभर में बस दो से तीन बार कोम्ब करें.

यह भी पढ़ें: Mehndi Design For Foot On Eid : इस ईद अपने पैरों को भी दें मेहंदी की सौगात, इन 5 डिजाइन्स…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00