Home Lifestyle कॉटन की साड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को बना देगी स्टनिंग, लगेंगी एलिगेंट

कॉटन की साड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को बना देगी स्टनिंग, लगेंगी एलिगेंट

by Live Times
0 comment
Oxidized Jewellery With Cotton Saree (7)

Oxidized Jewellery With Cotton Saree : गर्मियों में कॉटन साड़ी महिलाओं को खूब पसंद आती है. उन्हें स्टाइल करने का तरीका बेहद अलग होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कॉटन साड़ी के साथ पेयर करने के लिए ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के कलेक्शन लेकर आए हैं.

Oxidized Jewellery With Cotton Saree : कॉटन साड़ी पेयर करना हर किसी की बस की बात नहीं है. इन्हें स्टाइल करने के लिए आपको कई ज्वेलरी की भी जरूरत होती है. इस तरह से स्टाइल करके आप ऑफिस पार्टी से लेकर लाइट फंक्शन में अपने स्टाइल से हर किसी का मन मोह सकती हैं. ऑक्सीडाइज ज्वेलरी आपकी कॉटन साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं बस उन्हें सही से पेयर करने आना चाहिए. ऐसे में आज हम आपके लिए कॉटन साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को स्टाइल करना बताएंगे.

नोज रिंग

कॉटन की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी नोज रिंग आपको और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाते हैं. इस तरह के नोज रिंग वैसे तो हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती है लेकिन कॉटन की साड़ी के साथ ये बेहद एलिगेंट लगते हैं.

बैंगल्स

साड़ी के साथ अगर आपने चूड़ियां नहीं पहनी तो यह आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है. कॉटन की साड़ी हो या सिर्फ साड़ी उनके साथ बैंगल्स आपकी पूरी लुक को और ज्यादा निखार देते हैं.

पायल

कॉटन साड़ी के साथ पायल बेहद एलिगेंट लगते हैं. आप चाहे तो सिंपल से लेकर हैवी पायल स्टाइल कर सकती है. ऑक्सीडाइज पायग भी आपकी साड़ी लुक में ग्लैमरस का तड़का लगा देती हैं.

नेकलेस

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी का नाम आए और नेकलेस की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. साड़ी के हर लुक के साथ ऑक्सीडाइज नेकलेस पेयर किए जाते हैं. ये आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.

यह भी पढ़ें: Mehndi Design for Eid Ul Adha: इस ईद अपने हाथों को मेहंदी के डिजाइन से करें रौशन, हर आर्ट लगेगी खूबसूरत

बिछिया

शादी शुदा महिलाओं के लिए बिछिया पहनना जरूरी माना जाता है. ये न केवल पैरों बल्कि आपके पूरे लुक को और भी ज्यादा ग्रेस के साथ भर देता है. ऑक्सीडाइज बिछिया कॉटन की साड़ी के साथ और खूबसूरत लगते हैं.

अंगूठी

अंगूठी का शौक तो हर महिला को होता है. कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के ऑक्सीडाइज रिंग्स आपके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना सकता है. इस तरह के रिंग के डिजाइन हर लुक के साथ कैरी किए जा सकते हैं.

इयररिंग्स

कानों में बालियां आपको हर लुक में और भी ज्यादा जान डाल देते हैं. इयररिंग्स या झुमके साड़ी के साथ ये बेहद क्लासी लगते हैं. इनके बिना तो मानों आपका श्रृगांर ही पूरा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: Malai Kulfi Recipe : इस बार अपनों के लिए बनाएं ये टेस्टी मलाई कुल्फी, गर्मी से भी मिलेगी राहत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?