Mehndi Design For Foot On Eid : इस समय देशभर में बकरी ईद त्योहार की तैयारी चल रही है. ऐसे में महिलाएं खूब शॉपिंग भी कर रही हैं. इस दौरान वह अपने हाथों और पैरों में मेहंदी भी लगवा रही हैं.
Mehndi Design For Foot On Eid : देशभर में बकरी ईद की तैयारियां जोरों शोरे से चल रही हैं. ऐसे में महिलाएं भी खूब शॉपिंग कर रही हैं. इतना ही नहीं अपने लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए वह हाथों और पैरों में मेहंदी भी लगवा रही हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए पैरों में मेहंदी लगवाने के ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. इन डिजाइनों को अपने पैरों पर लगवा कर उसकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.
फ्लावर डिजाइन

त्योहारों पर पैरों के लिए फ्लावर डिजाइन की मेहंदी सबसे खूबसूरत लगते हैं. गोरे-गोरे पौरों पर इस तरह के डिजाइन खूब जचते हैं. आप चाहें तो इस डिजाइन को सिंपल या भरे तरीके से लगवा सकती हैं.
झूमर डिजाइन

ईद के मौके पर नई नवेली दिल्हन इस तरह के झूमर डिजाइन की मेहंदी लगवा सकती हैं. ये आपके पैरों को भरा-भरा फील कराएंगी. ईद के त्योहार के लिए आप इस तरह के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
बॉडर डिजाइन

सूट हो, साड़ी हो या लहंगा बॉडर मेहंदी डिजाइन बेहद एलिगेंट लगते हैं. ये पैरों के उंगलियों से लेकर लास्ट तक लगाएं जाते हैं. न केवल ईद पर बल्कि हर फंक्शन के लिए इस तरह के डिजाइन बेस्ट होते हैं.
यह भी पढ़ें: कॉटन की साड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को बना देगी स्टनिंग, लगेंगी एलिगेंट
मिनिमल डिजाइन

जिन लोगों को मेहंदी लगवाना बिल्कुल पसंद नहीं है वो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ईद पर ये डिजाइन जब आप लगाएंगी हर कोई ईपके पैरों की तारीफ करेंगा.
बेल डिजाइन

त्योहारों के समय आप बेल मेहंदी डिजाइन को भी लगना सकती हैं. ये दिखने में बेहद सिंपल और सोबर होते हैं. आप इन्हें हर मौके पर लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design for Eid Ul Adha: इस ईद अपने हाथों को मेहंदी के डिजाइन से करें रौशन, हर आर्ट लगेगी खूबसूरत
