Silver Payal Designs: पायल सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि एक पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी हैं. चाहे शादी हो, फेस्टिव सीजन हो या कोई खास दिन, चांदी की पायल आपके लुक में ट्रेडिशनल ग्रेस और मॉडर्न फिनिश दोनों एड कर देती है.
23 November, 2025
Silver Payal Designs: अगर आपको लगता है कि पायल सिर्फ एक ट्रेडिशनल जूलरी है, तो इस सीजन आपको ये राय बदलनी पड़ेगी. दरअसल, आजकल चांदी की पायलें न सिर्फ दुल्हनों की पहली पसंद बन रही हैं, बल्कि मॉर्डन लड़कियों के लिए भी एक स्टेटमेंट जूलरी बन चुकी हैं. अब हैवी, ऑक्सीडाइज्ड और हैंडक्राफ्टेड डिजाइन फिर से ट्रेंड में वापस आ चुके हैं. यही वजह है कि आपके लिए इस वेडिंग सीजन के 6 सबसे खूबसूरत चांदी की पायल के डिजाइन लेकर आए हैं.

राजस्थानी पायल
राजस्थानी ट्राइबल पायल एकदम बोल्ड, ट्रेडिशनल और फोटो-परफेक्ट जूलरी है. इन पर बारीक कारीगरी और छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं, जो पायल को और अट्रैक्टिव बनाते हैं. मेहंदी या हल्दी के लिए ये ऑप्शन बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं.

हैवी ऑक्सीडाइज्ड पायल
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स चाहती हैं, तो फिर साइड चेन वाली ऑक्सीडाइज्ड पायल आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. इन्हें आप इंडो-वेस्टर्न या फ्यूजन आउटफिट के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः बैकलेस ब्लाउज़ का बोल्ड जलवा! Deepika-Alia जैसी बॉलीवुड हसीनाओं से सीखें शादी सीजन में बेस्ट दिखना

सिंपल पायल
कोइरी पायल अपने सिंपल डिजाइन के लिए पॉपुलर हैं. पतली चेन, छोटे शेल या कोइरी आर्ट इन्हें एकदम अलग और एलीगेंट बनाते हैं. कॉलेज गर्ल्स से लेकर ब्राइड्समेड्स तक, इस तरह की पायल का ट्रेंड हर किसी को पसंद आ रहा है.

एंटीक पायल
इस तरह की हैवी और डिटेल्ड पायल दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट है. बड़े-बड़े डिजाइन, खूबसूरत पैटर्न और ट्रेडिशनल आर्ट से भरी ये पायल आपके पैरों को और खूबसूरत लुक देती हैं. खासकर रेड या ग्रीन ब्राइडल लहंगे के साथ ये और खूबसूरत लगती हैं.

पोल्की पायल
अगर आप और खास लुक चाहती हैं, तो पोल्की स्टोन लगी सिल्वर पायल भी ट्राई कर सकती हैं. ये पायल खूबसूरत स्टोन्स की वजह से काफी शाइन करती हैं. वेडिंग रिसेप्शन या संगीत नाइट के लिए आप जरूर ट्राई करें.

बेल डिजाइन पायल
वेस्टर्न और ट्रेडिशनल, यानी हर आउटफिट के साथ मैच होने वाली ये मल्टी पर्पज़ पायल लड़कियों के पास जरूर होनी चाहिए. बेल कट डिजाइन वाली ये पायल पतली होते हुए भी काफी स्टाइलिश लगती है. आप इन्हें जींस, सूट या साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः कंगन और बैंगल्स से हो गई हैं बोर? इस Wedding Season आप भी ट्राई करें स्टाइलिश Bracelet Watch
