Bracelet Watch: अगर आप भी हर मौके पर कंगन और बैंगल्स पहन-पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ब्रेसलेट वॉच. ये क्लासिक दिखने के साथ-साथ ट्रेंडी और ग्लैमरस भी हैं.
21 November, 2025
Bracelet Watch: शादी का मौसम शुरू होते ही हर लड़की यही सोचती है, कि इस बार क्या नया पहनें? खासकर एक्सेसरीज़ में, जहां कंगन और बैंगल्स सालों से हमारी कलाइयों की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं. लेकिन अगर इस बार आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो ब्रेसलेट वॉच आपके लुक को एकदम नया और ट्रेंडी टच दे सकती है. ब्रेसलेट वॉच सिर्फ टाइम देखने के लिए नहीं, बल्कि एक खूबसूरत जूलरी पीस की तरह भी काम करती है. ये देखने में बहुत एलिगेंट लगती हैं और लुक को अपग्रेड कर देती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए ब्रेसलेट वॉच का नया कलेक्शन लेकर आए हैं, जो इस वेडिंग सीजन आपकी कलाई को और खूबसूरत बना देंगी.

रोज़ गोल्ड
अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ मिनिमल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो रोज़ गोल्ड चैन वॉच ब्रेसलेट बेस्ट है. ये हर स्किन टोन पर सूट करती है और पूरे आउटफिट को एक रिच टच भी देती है. आप इसे ऑफिस वियर के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

गोल्ड कटवर्क
कटवर्क डिजाइन वाली गोल्डन वॉच एकदम जूलरी जैसी लगती है. इस तरह के वॉच ब्रेसलेट कंगन का परफेक्ट मॉडर्न रिप्लेसमेंट है. साथ ही ये आपकी कलाई को रॉयल फील भी देती है. हल्दी, मेहंदी या रिसेप्शन लुक के लिए ये एकदम परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंःGold हो गया महंगा! अब पहने Silver इयररिंग्स, इन 6 डिजाइन्स के साथ हर दिन मिलेगा स्टाइलिश लुक

व्हाइट स्टोन
अगर आपकी ड्रेस पेस्टल शेड में है, तो व्हाइट स्टोन वाली ब्रेसलेट वॉच आपके लुक को और निखार देगी. छोटे-छोटे स्टोन इसे ब्राइड्समेड या कजिन वेडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं. आप भी अपने घर की शादी के लिए इस तरह का ब्रेसलेट ट्राई कर सकते हैं.

डायमंड स्ट्रैप
इस तरह के वॉच ब्रेसलेट काफी ग्रेसफुल और क्लासी लुक देते हैं. स्लीवलेस ब्लाउज़ या गाउन के साथ आप इन्हें पहनेंगी, तो आपका लुक एकदम निखर जाएगा. ये उन लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है जिन्हें सोफिस्टिकेशन लुक क्रिएट करना होता है.

बीडेड ब्रेसलेट वॉच
अगर आपकी पर्सनालिटी थोड़ी फंकी या फ्यूज़न स्टाइल वाली है, तो बीडेड ब्रेसलेट वॉच आपके लिए बिल्कुल बढ़िया रहेगा. इसे आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं.

ड्यूल टोन
जिन लड़कियों को कन्फ्यूजन रहता है कि गोल्ड पहनें या सिल्वर, उनके लिए डबल टोन वाली ब्रेसलेट वॉच परफेक्ट रहती हैं. ड्यूल टोन होने की वजह से आप इसे अपने ज्यादातर आउटफिट्स के साथ कैरी कर पाएंगी.
यह भी पढ़ेंः बैकलेस ब्लाउज़ का बोल्ड जलवा! Deepika-Alia जैसी बॉलीवुड हसीनाओं से सीखें शादी सीजन में बेस्ट दिखना
