Backless Blouse Designs: 5 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स के साथ आप भी इस वेडिंग सीजन अपने एथनिक लुक में मॉडर्न, बोल्ड और एलीगेंट ट्विस्ट एड कर सकती हैं. बस सही ब्लाउज़ चुनें और तैयार हो जाएं सबकी नजरें अपनी तरफ खींचने के लिए.
20 November, 2025
Backless Blouse Designs: अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपनी साड़ी या लहंगे को मॉडर्न, ग्लैम और थोड़ा सा ड्रमेटिक लुक देना चाहती हैं, तो बैकलेस ब्लाउज़ से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. सालों से ये स्टाइल ट्रेंड में है और आज भी उतना ही पसंद किया जाता है. वजह साफ है, बॉलीवुड दीवाज़ का फुल सपोर्ट और आज की मॉडर्न ब्राइड्स का कॉन्फिडेंट, एक्सपेरिमेंटल अंदाज. ऐसे में आज हम आपके लिए 5 ऐसे बैकलेस ब्लाउज़ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके पूरे साड़ी लुक को एकदम फिल्मी टच दे सकते हैं.

नॉटेड बैकलेस
दीपिका पादुकोण का डबल-नॉट बैकलेस ब्लाउज़ हर पार्टी में सुर्खियां बटोरने वाला डिजाइन है. उनकी ब्लैक साड़ी को ये हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज़ एक मॉडर्न, चीक और हॉट लुक दे रहा था. शादी या कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह का लुक बिल्कुल परफेक्ट है.

ड्रॉपलेट डिज़ाइन
अगर आप सिंपल कट आउट ब्लाउज़ से बोर हो गई हैं, तो अलिया भट्ट का ड्रॉपलेट बैक वाला डिजाइन जरूर ट्राई करें. अलिया ने व्हाइट साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल बैकलेस ब्लाउज़ पहना था. आप इस साड़ी लुक को झुमके, टसल या लेस ऐक्सेंट के साथ एड करके और खूबसूरत बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सर्दियों में करें अपना स्टाइल अपग्रेड, 5 ट्रेंडी विंटर सूट सेट जो देंगे गर्माहट के साथ ग्लैमर भरपूर

बैकलेस चार्म
फैशन की बात हो और सोनम कपूर का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. उनका असीमेट्रिकल बैकलेस ब्लाउज़ काफी क्लासी है. सामने से सिंपल राउंड नेक और फुल स्लीव्स, लेकिन बैक से स्मूद, लो कट-आउट जो इस डिज़ाइन को एलिगेंट और यूनिक बनाता है. ये लुक उन लड़कियों के लिए बेस्ट है, जो मीनिमल और स्टाइलिश स्टेटमेंट चाहती हैं.

चीक डोरी
डोरी स्टाइल बैकलेस ब्लाउज़ डिजाइन भी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. कियारा आडवाणी का ब्लैक सीक्विन्ड ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज़ इसका परफेक्ट एग्ज़ांपल है. डोरी के एंड में लगे टसल्स इसे शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट बना देते हैं.

पॉलिश्ड कट
अगर आप सॉफिस्टिकेटेड लुक चाहती हैं, तो करिश्मा कपूर का स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. उनकी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ सर्कुलर कट आउट बैक वाला ब्लाउज़ बहुत ही मॉडर्न लुक दे रहा था. इस वेडिंग सीजन आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Gold हो गया महंगा! अब पहने Silver इयररिंग्स, इन 6 डिजाइन्स के साथ हर दिन मिलेगा स्टाइलिश लुक
