Back Side Mehndi Design: अगर आपको भी मेहंदी लगवाने का शौक है तो आज आपके लिए बैक हैंड मेहंदी के
15 May, 2025
Back Side Mehndi Design: मेहंदी लगाए बिना किसी भी भारतीय महिला का श्रृंगार पूरा नहीं होता. कोई भी फंक्शन हो या त्योहार, हर खास मौके पर लड़कियां मेहंदी जरूर लगाती हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगाने का शौक है तो आज आपके लिए खूबसूरत हिना डिजाइन लेकर आए हैं. वैसे इन दिनों फ्रंट नहीं बैक हैंड मेहंदी का ट्रेंड ज्यादा है. ऐसे में आपके लिए भी बैक हैंड मेहंदी डिजाइन ही ढूंढ़कर लाए हैं.

सर्कल मेहंदी
सर्कल मेहंदी डिजाइन हमेशा से हिट रहा है और आगे भी रहेगा. अगर आपको भी ये पसंद है तो फिर शादी-ब्याह में सर्कल डिजाइन से अपने हाथों को सजा सकती हैं.

बारीक डिजाइन
मेहंदी के ऐसे बारीक डिजाइन्स को बनाने में भले ही थोड़ा समय लगता है, लेकिन इससे हाथों की खूबसूरत बढ़ जाती है. दुल्हन के हाथों में भी ऐसी मेहंदी बढ़िया लगती है.

लीफ पैटर्न
लीफ पैटर्न मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है. इस तरह की मेहंदी लगाकर आपको भी एलिगेंट लुक मिल सकता है. आप अपनी सगाई के लिए भी ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लंबी लड़कियों पर बहुत अच्छे लगेंगे Huma Qureshi जैसे साड़ी, सूट और लहंगे, आप भी डालें एक नजर

बेल डिजाइन
कई सालों से मेहंदी के बेल डिजाइन भी लड़कियों का दिल जीत रहे हैं. आप आमतौर पर भी इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं. ऐसे डिजाइन्स बनवाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता.

क्रिस क्रॉस डिजाइन
क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन आपके हाथों में भी बहुत खूबसूरत लगेगा. ये सिंपल और एलिगेंट पैटर्न हर उम्र की लड़कियों को पसंद आएंगे.

ब्राइडल मेहंदी
अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं या आपके घर की शादी है तो फिर आप इस तरह की मेहंदी भी लगवा सकती हैं. इन दिनों मेहंदी के ऐसे डिजाइन ही सबसे ज्यादा डिमांड में हैं.
यह भी पढ़ेंः ऑक्सीडाइज जूलरी से बन जाएगा सारा काम, एथनिक वियर के साथ पहनकर आप भी लगेंगी कमाल