Zelina Vega News : जेलिना वेगा ने विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप चेल्सी को हराकर अपने नाम किया था. लेकिन उन्होंने बता दिया कि भविष्य में वह किसको अपना प्रतिद्वंद्वी बनाना चाहती हैं.
Zelina Vega News : डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की ट्ऱॉफी जेलिना वेगा (Zelina Vega) के पास है. चेल्सी ने इस खिताब को पिछले साल ही चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) की बादशाहत को खत्म करने के बाद हासिल किया था. इसके बाद से जेलिना वेगा को उनके फैंस भविष्य में आशा भरी निगाहों से देखा जाता है. इसी बीच जेलिना ने अपने ड्रीम मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है और साथ ही बता दिया कि वह भविष्य में किसके खिलाफ मुकाबला खेला चाहती हैं.

आसुका के खिलाफ लड़ेंगी कुश्ती?
एक इंटरव्यू में जेलिना वेग ने अपने ड्रीम विरोधी के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने कहा कि मैं आसुका के खिलाफ कुश्ती लड़ना चाहती हूं और हमें एक बार यह मुकाबला भी खेलना था. लेकिन मेरा मानना है कि वह रॉ महिला चैंपियनशिप थी. उन्होंने कहा कि मैं भले ही आज चैंपियन हूं लेकिन मैं आसुका के खिलाफ रिंग में उतरना पसंद करूंगी और वह मेरे पसंदीदा विरोधियों में से एक हैं इसलिए मैं निश्चित रूप से आसुका के साथ कुश्ती करना चाहूंगी.

यह भी पढ़ें- Becky Lynch ने क्यों लिया WWE से ब्रेक? रेसलर ने बताई वजह; कहा- आखिरी समय में…
चेल्सी ग्रीन के साथ होगी स्टोरी लाइन?
बता दें कि जेलिना वेगा विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद भी चेल्सी ग्रीन के साथ स्टोरीलाइन में हैं. चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन के खिलाफ एक ऑफिशियल मैच खेला गया था, उस दौरान वेगा को एक प्रोफेशनल पार्टनर की जरूरत थी उसके बाद फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज मिला. एलेक्सा ब्लिस की अचानक रिंग में वापसी हुई और वेगा के साथ बतौर टीम के रूप में काम किया. रिंग में एकसाथ आने के बाद चेल्सी और पाइपन को हराने का काम किया. एलेक्शन ब्लिस को फैंस को काफी पसंद कर रहे थे और लास्ट में उनकी जबरदस्त एंट्री ने सबको चौंका दिया.

यह भी पढ़ें- ‘अपनी आंखें खुली रखें…’ WWE से रिलीज होने के बाद Jakara Jackson ने दिया बड़ा बयान, भविष्य का बताया प्लान
क्या जेलिना करेंगी टाइटल रिटेन
फिलहाल के लिए चेल्सी ग्रीन की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं और अब वेग के साथ दुश्मनी जारी रह सकती है. इसी बीच दोनों के बीच में एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगर ग्रीन को एक बार फिर मौका मिला तो दोबारा चैंपियन बनने का इतिहास रचेंगी और अगर हार जाती हैं तो जेलिना इस टाइटल को रिटेन करने में काम हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें- दुनिया की वह ब्यूटीफुल रेसलर जिन्होंने रिंग के बाहर लोगों का दिल जीता, सोशल मीडिया पर है मिलियन में फॉलोअर्स
