29 February 2024
इंस्टेंट ग्लो के लिए सिंपल उपाय
हर कोई हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की ख्वाहिश करता है। ऐसी स्किन पाने के लिए लोग बाजार से न जानें कितने प्रोडक्ट्स खरीदकर इस्तेमाल करने लगते हैं। हालांकि, इनके उपयोग से चेहरे पर थोड़े दिनों तक तो निखार बना रहता है, लेकिन धीरे-धीरे ये चमक खोने लगती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। इससे खर्चा भी बचेगा और स्किन को कोई हार्म भी नहीं होगा। जानते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के घरेलू उपाय.
एलोवेरा जेल
अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान नजर आ रही है तो, फेस पर 10-15 मिनट तक ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और फिर वॉश कर लें। इसको हफ्तेभर नियमित फॉलो करने से आपकी स्किन डीप नरिश होती है और चेहरे पर नैचुरल निखार आता है।
हल्दी
हल्दी एंटी-बैक्टीरियल और एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। इसके नियमित उपयोग से स्किन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती है। इसके लिए चुटकीभर हल्दी को बेसन या दही में डालकर लगाएं। ऐसा करने से स्किन में जादुई निखार आता है।
शहद
शहद कई एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसके लिए शहद में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। फिर हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। ऐसा करने से स्किन डीप मॉइस्चराइज रहती है। साथ चेहरा चमकदार भी बनता है।
यह भी पढ़ें : जानिए फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।
