Blouses to Pair with Printed Sarees: अगर आपको भी गर्मियों में लाइटवेट प्रिंटेड साड़ियां पहनना पसंद है, तो फिर आपके लिए कुछ ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
06 May, 2025
Blouses to Pair with Printed Sarees: गर्मियों के मौसम में महिलाओं को लाइटवेट प्रिंटेड साड़ियां पहनना पसंद होता है. हल्के फैब्रिक से तैयार की गईं ये साड़ियां काफी स्टाइलिश भी लगती हैं और आज कल ट्रेंड में भी हैं. अगर आपको भी प्रिंटेड साड़ियां पसंद है तो फिर उनके साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहने. यही वजह है कि आज आपके प्रिंटेड साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन लुक्स को देखकर आप ब्लाउज आइडिया भी ले सकते हैं.

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी
गुलाबी रंग की प्रिंटेड ऑर्गेंज़ा साड़ी को तमन्ना भाटिया ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. इन गर्मियों में आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

प्लंजिंग नेक लाइन ब्लाउज
आलिया भट्ट ने सब्यसाची की खूबसूरत प्रिंटेड साटन साड़ी को मैचिंग कलर के प्लंजिंग नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. समर सीजन के लिए उनका ये लुक परफेक्ट लग रहा है.

शर्ट स्टाइल ब्लाउज
प्रिंटेड कॉटन साड़ियां गर्मियों के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं. यहां एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को मैचिंग शेड वाले शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः लौट रहा है बनारसी साड़ियों का फैशन, तीज-त्योहारों से लेकर वेडिंग फंक्शन के लिए बन चुकी हैं लड़कियों की पहली पसंद

नॉटेड ब्लाउज
व्हाइट और ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी में जान्हवी कपूर बहुत ही प्यारी लग रही हैं. अगर आप भी उनके जैसा लुक चाहती हैं तो साड़ी को नॉटेड ब्लाउज के साथ पेयर करें.

स्लीवलेस ब्लाउज
श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी भी कॉटन साड़ी में गर्मियों का सामना करने के लिए तैयार दिख रही हैं. आप भी उनकी तरह एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं.

स्ट्रेपी ब्लाउज
इस तरह का साड़ी लुक आपको गर्मियों में भी सबसे स्टनिंग दिखाएगा. आप भी शिवांगी जोशी की तरह अपनी प्रिंटेड साड़ी को स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः संगीत नाइट में चमकेंगी सिर्फ आप, जब पहनेंगी Jannat Zubair जैसे लेटेस्ट शिमरी साड़ी और लहंगे