5 Stylish Short Kurti Design for Summer: गर्मियों में जब फैब्रिक और फिटिंग सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, तब शॉर्ट कुर्तियां आपकी सबसे करीबी दोस्त बन जाती हैं. ये डिजाइन न सिर्फ कंफर्टेबल हैं बल्कि बेहद फैशनेबल भी हैं.
5 Stylish Short Kurti Design for Summer: गर्मियों में हर कोई कुछ ऐसा पहनना चाहता है जो न सिर्फ स्टाइलिश दिखे बल्कि पहनने में भी आरामदायक हो. ऐसे में शॉर्ट कुर्ती एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये कुर्तियां न सिर्फ जींस, ट्राउजर और सलवार जैसे किसी भी बॉटम के साथ मैच हो जाती हैं, बल्कि अलग-अलग डिजाइनों में इनका अंदाज भी हर मौके के लिए एकदम फिट होता है. आइए जानें ऐसे 5 शानदार शॉर्ट कुर्ती डिज़ाइन जो आपके समर लुक को बना देंगी खास.
फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती

अगर आप चाहती हैं कि कुर्ती स्टाइलिश भी लगे और हर मौके पर चले, तो फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती ज़रूर ट्राय करें. यह डिजाइन सभी एज ग्रुप और बॉडी टाइप पर सूट करता है. इसे जींस, जॉगर्स या यहां तक कि ट्राउज़र के साथ भी कैरी किया जा सकता है.
शर्ट स्टाइल शॉर्ट कुर्ती

शर्ट स्टाइल कुर्ती ऑफिस लुक से लेकर कैजुअल आउटिंग तक के लिए बेस्ट है. बस्ट के नीचे हल्की प्लेट्स इसे कंफर्टेबल बनाती हैं और टमी एरिया को अच्छी तरह से कवर करती हैं. यह डिजाइन ट्राउज़र, पैंट्स, सलवार और यहां तक कि कैप्री के साथ भी कमाल दिखती है.
डोरी डिटेलिंग वाली कुर्ती

अगर आपकी कुर्ती सिंपल है और उसमें थोड़ा डिजाइनिंग टच चाहिए, तो वेस्ट लाइन पर डोरी डिटेलिंग करवा सकती हैं. यह न केवल स्टाइल एड करती है, बल्कि खूबसूरती से कवर करती है. डोरी को हल्के से बांधकर आप स्मार्ट और कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं.
फ्रंट प्लीट्स के साथ कुर्ती

नेकलाइन से शुरू होकर नीचे तक जाने वाली प्लीट्स वाली कुर्ती बहुत ही ग्रेसफुल लगती है. यह डिजाइन एक को-ऑर्ड सेट की तरह ट्राउजर या प्लाजो के साथ ट्राय की जा सकती है. इसे गर्मियों के लिए हल्के कॉटन फैब्रिक में बनवाएं.
लेयर कुर्ती डिजाइन

डबल लेयर या असिमेट्रिकल डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती ट्रेंडी लड़कियों की पसंद बन चुकी है. यह डिजाइन बहुत अलग दिखता है और भीड़ से हटकर आपको स्टाइलिश लुक देता है. इसे पार्टीज या फेस्टिव ओकेजन में भी पहन सकते हैं.
