Air India Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई है. हमने फ्लाइट में यात्रियों को रीशेड्यूल करने और फुल रिफंड देने की भी पेशकश की है.
Air India Flight: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर हाल ही में कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट IX 1511 में टेक्निकल खराबी आने के बाद उसे कुछ समय के लिए टेकऑफ करने से रोका गया है. गौर करने वाली बात है कि 12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद इस तरह के मामलों को ज्यादा संवेदनशील तरीके से देखा जा रहा है. ये फ्लाइट कोलकाता जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही जानकारी सामने आई कि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कत है जिसके बाद इसे रनवे पर ही रोका गया है. लेकिन यात्रियों के मन में कहीं न कहीं हाल ही में हुए विनाशकारी प्लेन क्रैश की यादें ताजा है इसलिए यात्री काफी डरे हुए नजर आए.
अभी तक नहीं आया एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया की तरफ से हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस बारे में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि विमान के टेकऑफ से पहले ही हमें तकनीकी खराबी की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते हमने फिलहाल इसको रोक कर रखा है. हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिक है. इस बाबत एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई है. हमने फ्लाइट में यात्रियों को रीशेड्यूल करने और फुल रिफंड देने की भी पेशकश की है. यात्रियों को जो भी असुविधा हुई उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं.
12 जून का हादसा नहीं भूले लोग
एयर इंडिया फ्लाइट 171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, 12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के 30 सेकंड के भीतर, विमान ने 650 फीट की ऊंचाई हासिल की, लेकिन एक मेडे कॉल के बाद यह तेजी से नीचे गिरा और अहमदाबाद के मेघनीनगर आवासीय क्षेत्र में बी.जे. मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों और चालक दल के 241 लोगों की मौत हो गई, जिसमें केवल एक ब्रिटिश यात्री, विश्वासकुमार रमेश, जीवित बचे. दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है, जिसमें संभावित इंजन विफलता, फ्लैप समस्याएं या मानवीय त्रुटि पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें..अहमदाबाद प्लेन क्रैश, मैच हो गया विजय रूपाणी का DNA, परिवार को जल्द सौंपा जाएगा शव