Home खेल सगाई होने के बाद Rinku Singh पहली बार पहुंचे ससुराल! सास ने किया भव्य स्वागत; वीडियो वायरल

सगाई होने के बाद Rinku Singh पहली बार पहुंचे ससुराल! सास ने किया भव्य स्वागत; वीडियो वायरल

by Sachin Kumar
0 comment
Rinku Singh & Priya Saroj Video Viral

Rinku Singh Video Viral : ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह हाल ही में अपनी सगाई को लेकर काफी चर्चाओं में रहे. इसी बीच ससुराल पहुंचने पर उनके स्वागत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Rinku Singh Video Viral : भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) से सगाई हुई थी. इस दौरान दोनों लोगों के फोटो और वीडियो काफी वायरल हुए थे और फैंस ने भी इनको बधाई दी थी. इस कार्यक्रम में कई भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हुए थे. वहीं, सगाई के बाद रिंकू सिंह सार्वजनिक रूप से अपने ससुराल पहुंचे हैं. ससुराल में भारतीय क्रिकेटर का जोरदार स्वागत किया गया और अब इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री समेत 20 सांसद हुए शामिल

वहीं, इस वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि ससुराल पहुंचने के बाद सबसे उनकी सास उनका फूलों से बरसाकर स्वागत करती है और इस दौरान उनके माथे पर टिका भी लगाती है. इस दौरान रिंकू के चेहरे पर खुशी निखर कर सामने आती है. बता दें कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने 8 जून, 2025 को सगाई कर ली थी. इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) समेत 20 सांसद आए थे. इसके अलावा BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार भी जश्न में शामिल हुए थे. जब रिंकू सिंह ने उनकी रिंग पहनाई थी तो उस दौरान प्रिया सरोज थोड़ी इमोशनल हो गई थीं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू भी आ गए थे.

आईपीएल का सीजन नहीं रहा खास

दूसरी तरफ अगर रिंकू सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर की तरफ एक नजर डालें तो उन्होंने अब दो वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.50 की औसत से से 55 रन बनाए हैं. इसके अलावा 33 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 546 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनकी औसत करीब 42 फीसदी रही है. इसके अलावा रिंकू सिंह टी-20 करियर में 3 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं और इस दौरान उनके सर्वोच्च स्कोर 69 रन रहा है. वहीं, आईपीएल में रिंकू सिंह का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. उन्होंने 13 मुकाबलों में 206 रन बनाए थे. आईपीएल में रिंकू करीब 59 मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने अपने बल्ले से 1099 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?