Surbhi Chandna Blouse Design : आज हम आपके लिए सुरभि चांदना के ब्लाउज के बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज पहन आप भी उनकी तरह रॉयल लग सकती हैं.
Surbhi Chandna Blouse Design : लड़कियां अपने लुक को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. एक ही तरह के डिजाइन के कपड़े पहन वह बोर हो जाती हैं. ऐसे में साड़ी के साथ उन्हें अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज को आप भी हर तरह के फंक्शन में कैरी कर महफिल की जान बन सकती हैं.
स्लीवलेस ब्लाउज

इस व्हाइट कलर के कॉटन साड़ी के साथ सुरभि चांदना ने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है. इस तरह के साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बेहद क्लासी लगते हैं.
पफ ब्लाउज

साउथ इंडियन लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने पफ डिजाइन का ब्लाउज पहना है. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी और लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. यंग गर्ल्स पर खूब जचते हैं.
यह भी पढ़ें: Sagarika Ghatge Suit Look : Sagarika Ghatge के इस रॉयल लुक पर हर लड़की होगी फिदा, करने लगेंगी सूट की शांपिंग
स्क्वायर नेक ब्लाउज

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन का इस समय ट्रेंड में है. एक्ट्रेस ने अपने सिल्फ साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी किया है जिसमें वह बेहद रॉयल लग रही हैं.
स्वीटहार्ट ब्लाउज

एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने अपने शादी पर स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया था जो दिखने में बेहद ही एलिगेंट थी. उसके ब्लाउज के साथ उनका पूरा लुक भी बेहद खूबसूरत और शानदार है.
वी नेक

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ सुरभि ने वी नेक ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है. इस दौरान उन्होंने हॉफ स्लीव ब्लाउज को स्टाइल किया है.
यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi Suit Look For Summers : यंग गर्ल्स को ऑफिस में दिखाना है जलवा तो ये सूट लुक हैं…
