Tej Pratap Controversy : आरजेडी के विधायक तेज प्रताप की तरफ से किए गए पोस्ट में, एक लड़की के साथ 12 साल पुराने रिलेशन को लेकर विवादों में आ गए थे. अब उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया है.
Tej Pratap Controversy : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी से अपने बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap) को आरजेडी से निकाल दिया है. उन्होंने बीते दिनों पहले अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ 12 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में उबाल आ गया. इसके साथ ही एक तरफ जहां आरजेडी की जमकर आलोचना हो रही थी तो दूसरी तरफ तेज प्रताप अपने अकाउंट से उसी पोस्ट को रिवाइज करने के बाद लिखते हैं कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था. अब RJD ने कार्रवाई करते हुए कहा कि अपने निजी जीवन को देखने में वह पूरी तरह से सक्षम हैं और अगर उनसे जो भी व्यक्ति संपर्क रखता है तो वह खुद ही उस चीज का फैसला लेगा.
सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर किया
इसी बीच पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. उन्होंने आगे लिखा कि हमारे बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि यही वजह है कि ऐसी परिस्थितियों की वजह से उन्हें पार्टी और परिवार से मैं दूर करता हूं. आज के बाद तेज प्रताप की पार्टी और परिवार में किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
मैं न समर्थन करता और न ही बर्दाश्त
पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष के बारे में सोचने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय ले सकते हैं. लालू ने स्पष्ट संदेश दिया कि लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं और परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार का अनुसरण किया है. वहीं, लालू यादव के फैसला का तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है और कहा कि वह अपने निजी जीवन में फैसले लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां मेरी बात मैं न तो इस तरह की चीजों को पसंद करता हूं और न ही बर्दाश्त कर सकता हूं. मैं अपना फैसला ले चुका हैं और वह मेरे बड़े भाई हैं और निजी जीवन में अपनी जिंदगी का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. बता दें कि तेज प्रताप की पोस्ट पर विवाद होने के बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- MANN KI BAAT: मोदी ने कहा- भारतीय सेनाओं के पराक्रम से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा