Shivangi Joshi Suit Look For Summers : आज हम आपके लिए गर्मियों में पहनने के लिए शिवांगी जोशी के सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.
Shivangi Joshi Suit Look For Summers : गर्मियों में लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि वह ऑफिस में क्या पहन कर जाए जो दिखने में स्टाइलिश और पहननें में कंफर्टेबल लगते हो. ऐसे में आज हम आपके लिए शिवांगी जोशी के सूट कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप जरूर ट्राई कर सकती हैं.
पिंक सूट

लाइट पिंक कलर का ये सूट ऑफिस में कैरी करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. उन्होंने अपने इस लुक को लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया है. इस सूट पर लखनवी वर्क किया हुआ है. इस तरह के सूट आप लाइट फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं.
अनारकली सूट

कॉटन का ये लाइट ग्रीन अनारकली सूट में प्यारी लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने इयररिंग्स कैरी किया है और इसके साथ बालों को खुला छोड़ा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई है.
प्रिटेंड सूट

व्हाइट और ब्लैक कलर के प्रिटेंड सूट हर ओकेजन के लिए सही है. इस तरह के सूट को आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं. कॉटन का ये सूट बेहद एलिगेंट और क्लासी लग रहा है.
मिक्सड कलर सूट

एक्ट्रेस मिक्सड कलर सूट में बहुत खूबसूरत लग रही है. उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए कानों में झुमका और माथए पर छोटी सी बिंदी लगाई है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों में बन बनाया है.
यह भी पढ़ें: Sagarika Ghatge Suit Look : Sagarika Ghatge के इस रॉयल लुक पर हर लड़की होगी फिदा, करने लगेंगी सूट की शांपिंग
कॉटन सूट

व्हाइट और ब्लू कलर के इस अनारकली सूट में शिवांगी जोशी कमाल की लग रही. इस कलर के सूट गर्मियों के लिए एक अच्छा विकल्प होते हैं. अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है.
फ्लोरल प्रिंट

व्हाइट बेस पर लाइट पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले सूट ऑफिस के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस तरह के सूट एलिगेंट के साथ-साथ देसी टच भी देते हैं. इसे आप लॉन्ग इयररिंग और खुले बालों के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana Ethnic Look : Smriti Mandhana के एथनिक लुक्स कर देंगे आपको क्लीन बोल्ड
