Home Lifestyle इन आसान और असरदार घरेलू उपाय से काली पड़ चुकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को फिर से चमकाएं

इन आसान और असरदार घरेलू उपाय से काली पड़ चुकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को फिर से चमकाएं

by Jiya Kaushik
0 comment
Tips To Cure Jewellery: जब आपके पास ये असरदार घरेलू उपाय हैं, तो काली पड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.

Tips To Cure Jewellery: जब आपके पास ये असरदार घरेलू उपाय हैं, तो काली पड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. बस थोड़ी सावधानी और नियमित देखभाल के साथ आपकी ज्वेलरी लंबे समय तक चमकदार बनी रह सकती है. अगली बार जब आपकी फेवरेट ज्वेलरी काली पड़े, तो इन ट्रिक्स को जरूर आजमाएं.

Tips To Cure Jewellery: अक्सर देखा गया है कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने या सही तरीके से स्टोर न करने की वजह से आर्टिफिशियल ज्वेलरी का रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है. यह न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि कई बार यह किसी खास मौके पर शर्मिंदगी का कारण भी बन सकती है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू और आसान उपायों की मदद से आप अपनी ज्वेलरी को फिर से नई जैसी चमकदार बना सकती हैं. आइए इन टिप्स को विस्तार से समझते हैं की कैसे आप अपनी ज्वेलरी को फिर से नयी जैसी बना सकते हैं

बेकिंग सोडा और पानी से चमकाएं ज्वेलरी

बेकिंग सोडा हर घर में आसानी से मिल जाता है और यह एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर के रूप में काम करता है. ज्वेलरी की चमक लौटाने के लिए एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें कुछ बूंदें पानी की डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को एक पुराने टूथब्रश या किसी साफ और मुलायम कपड़े की मदद से अपनी काली पड़ी ज्वेलरी पर धीरे-धीरे रगड़ें. कुछ मिनट तक रगड़ने के बाद ज्वेलरी को साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछकर सुखा लें. आप खुद देखेंगे कि ज्वेलरी में पहले जैसी चमक लौट आई है.

सिरके और पानी का असरदार घोल

Restore Tarnished Imitation Jewellery,
Easy Jewellery Care At Home

सिरका भी एक शक्तिशाली घरेलू क्लीनर होता है, खासकर धातु की चीजों को साफ करने में. बराबर मात्रा में सिरका और पानी लें और इसे अच्छे से मिला लें. अब इस घोल में अपनी ज्वेलरी को 5-10 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद पुराने टूथब्रश की मदद से ज्वेलरी को हल्के हाथों से साफ करें. फिर साफ पानी से धोकर एक सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें. यह प्रक्रिया ज्वेलरी की गहराई में जमी गंदगी और कालापन हटाने में काफी मदद करती है.

टूथपेस्ट से मिलेगी इंस्टेंट चमक

टूथपेस्ट सिर्फ आपके दांतों की चमक के लिए ही नहीं, बल्कि ज्वेलरी की सफाई के लिए भी बेहतरीन होता है. एक पुराने या सॉफ्ट ब्रश पर थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लगाएं और उससे अपनी ज्वेलरी को धीरे-धीरे साफ करें. ध्यान रहे कि टूथपेस्ट जेल वाला न हो, बल्कि क्लासिक सफेद हो. इसे कुछ मिनटों तक छोड़ दें, फिर ज्वेलरी को पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें. आप तुरंत फर्क महसूस करेंगे, खासकर झुमके, अंगूठी और चेन जैसी छोटी ज्वेलरी में.

बर्तन धोने वाले लिक्विड से हटाएं मैल

अगर आप चाहें तो बर्तन धोने वाले लिक्विड यानी डिशवॉशिंग सॉल्यूशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. एक कपड़े को हल्के गर्म पानी में डिश लिक्विड मिलाकर उसमें डुबोएं और फिर उस कपड़े से ज्वेलरी को धीरे-धीरे रगड़ें. उसके बाद साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें. इससे ज्वेलरी की सतह पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी और वह फिर से नई जैसी चमकने लगेगी.

सावधानियां जो आपको जरूर बरतनी चाहिए

ज्वेलरी को साफ करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहले, हमेशा सॉफ्ट ब्रश या मुलायम कपड़े का ही इस्तेमाल करें. कठोर या खुरदरे ब्रश से ज्वेलरी की कोटिंग खराब हो सकती है. रसायन या बहुत तेज क्लीनर का प्रयोग करने से बचें। इसके अलावा, ज्वेलरी को ज्यादा देर तक पानी में डुबोकर न रखें, खासकर अगर उसमें स्टोन्स या ग्लू लगा हो. जरूरत से ज्यादा रगड़ना भी ज्वेलरी की चमक को नुकसान पहुंचा सकता है. सफाई के बाद ज्वेलरी को अच्छी तरह सुखा लें और उसे एयरटाइट बॉक्स में स्टोर करें.

यह भी पढ़ें: हर फंक्शन-पार्टी में लगाना है हॉट? पहने ये कलर कॉम्बिनेशन जो बनाएं आपके लुक को और भी खूबसूरत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00